scriptअसहिष्णुता का साइट इफेक्टः मामूली कहासुनी को लेकर 2 जातियों में मारपीट और फायरिंग में 3 की हालत गंभीर | Seven people injured in a cast based clash in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

असहिष्णुता का साइट इफेक्टः मामूली कहासुनी को लेकर 2 जातियों में मारपीट और फायरिंग में 3 की हालत गंभीर

दलित और जाट आए अमने-सामने

बिजनोरApr 07, 2018 / 12:07 pm

Iftekhar

Bijnor clash

बिजनौर. थाना कोतवाली शहर बिजनौर के सिकन्दरपुर गांव में बीती रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। बाद में ये कहासुनी मारपीट और फायरिंग में बदल गई। एक पक्ष के पीड़ितों का आरोप है दूसरे पक्ष से किसी बात को लेकर पहले तू-तू मैं-मैं हुई। इसके कुछ ही देर बाद बाद दूसरे पक्ष के लोग 15 बदमाशों को लेकर आ गए। इन लोगों ने मारपीट के साथ फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में 7 लोग घायल हो गए। शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस की टीम ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया । अस्पताल में भर्ती कराए गए 3 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ेंः मायावती के इस खास सिपहसालार को योगी सराकर ने भेजा जेल

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में जल्द दौड़ेंगी रैपिड रेल, 90 किमी. की दूरी 62 मिनट में होगी तय


उत्तर प्रदेश की और ज्यादा खबरों के लिए देखें पत्रिका टीवी

पीड़ित पक्ष के रूपचंद ने बताया की मामूली सी बात को लेकर जाट और दलित पक्ष के एक पक्ष के लोगों में पहले कहासुनी हुई। बाद में जाट पक्ष के लोगों ने दलित पक्ष को पीटने के लिए कहने लगे और 15 बदमाश को बुलाया लिया । मौके पर पहुँचे बदमाशों ने दलित पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की और हवाई फायरिंग करके मौके से फरार हो गए। घायलों को अस्पताल देखने पहुंचे एसपी सिटी दिनेश सिंह का कहना है कि मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर 2 पक्षों में विवाद हुआ है, जिसके बाद मारपीट हो गई। इस घटना में कुछ लोग घायल भी हुए है। उन्होंने मौके पर जाकर पूरे घटना क्रम की जांच करने के बाद कड़ी कार्रवाई करने का भी दावा किया।

Hindi News / Bijnor / असहिष्णुता का साइट इफेक्टः मामूली कहासुनी को लेकर 2 जातियों में मारपीट और फायरिंग में 3 की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो