दरअसल
बिजनौर के राजा का ताजपुर निवासी एक भाजपा नेत्री अलीशा सिद्दीकी को कुछ दिन पहले फेसबुक पर वाहिद नामक युवक ने अपशब्द लिखे थे। जिसके चलते युवक के खिलाफ नूरपूर थाने में मुकदमा लिखवाया गया था। आरोपी वाहिद को पुलिस ने पकड़कर उसका चालान कर उसे जेल भेज दिया था। इसके बाद कोर्ट से युवक को जमानत मिल गई थी। आरोप है कि इसी कड़ी में एक बार फिर झूठा मुकदमा वाहिद के खिलाफ दर्ज करा दिया गया। जिससे नाराज होकर युवक का भाई रियाज़ अहमद टंकी पर चढ़ गया। रियाज़ अहमद का कहना है की उसका भाई वाहिद माइंड से डिस्टर्ब है। उधर घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस और ग्रामीण इखट्टा हो गए और युवक रियाज़ अहमद को टंकी से नीचे उतारने की कोशिश में जुटे हुए हैं। रियाज़ अहमद की मांग है कि उसके भाई वाहिद के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए।