Bharat Bandh: इन्होंने दी कड़ी चेतावनी, 2019 चुनाव में भुगतना पड़ेगा भाजपा को इसका परिणाम
दरअसल भारत बंद के आह्वान पर जहां एक तरफ बिजनौर में बंद मिला जुला असर रहा तो वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय सभा के बैनर तले सैकड़ों सवर्ण समाज के लोगों ने इकट्ठा होकर नगर पालिका चौराहे पर प्रदर्शन कर एससी/एसटी एक्ट के कानून में बदलाव को लेकर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बीच सड़क पर जाम लगाते हुए धरने पर बैठ गए।
SC-ST एक्ट के विरोध में इन संगठनों ने किया 6 सितंबर को भारत बंद का ऐलान, मोदी सरकार की बढ़ेंगी मुश्किलें
बाद में इन लोगों ने जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंच कर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। इस प्रदर्शन में सभी अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने मिलकर एससी/एसटी एक्ट का पुतला भी फूंका। साथ ही कानून वापस न करने पर उग्र आंदोलन की धमकी भी दी। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी तादात में बिजनौर शहर सहित पूरे जनपद में पुलिस बल तैनात किया गया है।