अब इस विभाग के अधिकारियों ने इसलिए सील करा दी ये मीट की दुकानें
भाभी का कराया था जीवन बीमा
थाना कोतवाली शहर बिजनौर के नयागांव के रहने वाले एक किसान सत्य त्यागी अपने परिवार के साथ रहता था। सत्य त्यागी ने कुछ साल पहले ही अपने बड़े भाई अशोक की पत्नी का जीवन बीमा कराया था। इस बीमें की राशि वह कभी खुद तो अपने भार्इ से करा देता था। तय समय के बाद जीवन बीमा का यह रुपया परिवार को दिया गया। परिवार की सुरक्षा के लिए मिला। यहीं रुपया किसान सत्य त्यागी की हत्या की वजह बन गया।
लापता बेटी को तलाशता रहा परिवार, इस हाल में मिली नाबालिग तो चौंक गए सभी लोग
बीमा का ही रुपया एेसे बना हत्या की वजह
मृतक किसान सत्य त्यागी के भार्इ अशोक ने बताया कि 26 जून की रात सत्य खेत में गया था। इसी दौरान उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। अशोक ने बताया कि सत्या ने मेरी पत्नी का बीमा कराया था। पत्नी के बीमे के रुपया लगभग 5 लाख हल्दौर के रहने वाले आलोक त्यागी ने ले रखे थे।मृतक द्वारा आरोपी से रुपया मंगाने की एवज में आरोपी अलोक ने राकेश के साथ मिलकर 26 जून की रात 12 बजे के आस पास खेत पर पानी देने के लिये गये। इसी दौरान किसान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपी खेत पर ही किसान को गोली मारकर फरार हो गए थे। इस हत्या को लेकर जब पुलिस ने कड़ाई से आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।पुलिस ने तमंचे सहित दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया।