scriptबड़ी संख्या में EVM खराब होने से उपचुनाव पर छाया संकट के बादल, दोबारा चुनाव कराने की अपील कर सकते हैं गठबंधन प्रत्यशी | Opposiion candidate will demand reelection due to problem in EVM | Patrika News
बिजनोर

बड़ी संख्या में EVM खराब होने से उपचुनाव पर छाया संकट के बादल, दोबारा चुनाव कराने की अपील कर सकते हैं गठबंधन प्रत्यशी

नूरपुर उपचुनाव को लेकर गठबंधन प्रत्यशी ने आयोग से की यह मां, भाजपा में मची खलबली

बिजनोरMay 28, 2018 / 04:16 pm

Iftekhar

EVM

evm

बिजनौर. नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम मशीनों की खराबी को लेकर नूरपुर गठबंधन प्रत्यशी वोटिंग परसेंटेज को लेकर फिर से चुनाव कराने के लिए आयोग से अपील कर सकते हैं। नूरपुर में सुबह 7 बजे से चुनाव मतदान शुरू होने के बाद ईवीएम मशीन के खराब होने की सूचना पर कई मतदान केंद्रों पर घण्टों तक चुनाव प्रभावित रहा। चुनाव प्रभावित होने पर सपा प्रत्याशी नईमूल हसन ने मतदान स्थलों पर जाकर ईवीएम मशीन की आयोग से शिकायत करने के बाद ठीक कराने की बात मीडिया से कही है।


ईवीएम मशीन में खराबी को लेकर गठबंधन प्रत्यशी ने कहा कई जगह पर ईवीएम खराब होने से मतदाता अपना वोट नहीं डाल पाया है। शिकायत के बाद जिला प्रशासन और चुनाव आयोग की देख-रेख में ईवीएम सही कराकर मतदान शुरू कराया गया। लेकिन कई जगहों पर ईवीएम मशीन के खराब होने से घण्टों तक मतदान बाधित रहा। बताया जा रहा है कि अगर शाम तक वोटिंग परसेंटेज में सुधार नहीं हुआ तो इसको आधार बनाकर चुनाव आयोग से गठबंधन प्रत्यशी दोबारा चुनाव की मांग कर सकते हैं।


ईवीएम मशीन के खराब होने पर कई बूथों पर मतदान भी प्रभावित हुआ। वहीं, कई स्थानों पर घंटों लाइन में लगे मतदाताओं को बिना मतदान किए ही वापस लौटना पड़ा। बता दें कि नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 351 बूथ बनाए गए हैं, लेकिन सपा विधायक मनोज पारस ने यहां 113 यानी 32 प्रतिशत ईवीएम खराब होने की शिकायत चुनाव आयोग और अपने पार्टी मुख्यालय से की है। ईवीएम खराब होने की खबर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, हज़ारों EVM में ख़राबी की शिकायतें आ रही हैं। किसान, मज़दूर, महिलाएँ और नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतज़ार में भूखे-प्यासे खड़े हैं। ये तकनीकी ख़राबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साज़िश। इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जायेगी।

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1000993040646004736?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके साथ ही उन्होंने चुनाव को सौंपे ज्ञापन की प्रति भी ट्वीटर पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की है। साथ ही लिखा है कि शामली, कैराना, गंगोह, नकुड़, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के ख़राब होने की शिकायत तुरंत सुनी जाए।
https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1000973398820896768?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि सुबह मतदान शुरू होते ही कैराना और नूरपुर से ईवीएम के खराब होने खबरें सामने आने लगी थी। इसके चलते मतदाताओं को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। चुनाव अधिकारियों की शिकायत के बाद जहां कुछ ईवीएम को बदल दिया गया तो कुछ को दुरूस्त कर दिया गया। हालांकि, अभी तक चुनाव अधिकारियों के ओर से ये स्पष्ट नहीं किया गया है कि कुल कितने बूथों पर ईवीएम खराब हुई हैं। लेकिन, बड़ी तादाद में ईवीएम में गड़बड़ी होने के बाद विपक्ष ने आयोग पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
ईवीएम में गड़बड़ी पर कैराना लोकसभा उपचुनाव से गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने आरोप लगाया कि ज्यादातर र्इवीएम दलित आैर मुस्लिम क्षेत्रों की खराब हुर्इ हैं। उन्होंने कहा कि ये मशीने खराब नहीं हुई, बल्कि भाजपा की आेर से बंद करार्इ गर्इ हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह साजिश के तहत किया गया है। वहीं रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने यहां 12 ईवीएम खराब होने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।
इधर, नूरपुर में सपा विधायक मनोज पारस ने आरोप लगाते हुए कहा है कि 113 ईवीएम खराब हुई हैं, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हमने चुनाव आयोग और अपने पार्टी प्रवक्ता को फैक्स के माध्यम से 113 ईवीएम खराब होने की शिकायत भेज दी है। उन्होंने मशीनों की खराबी को सीधे तौर पर भाजपा की साजिश करार देते हुए, जहां चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं। साथ ही कहा है कि भाजपा को जिताने के लिए ही यह खेल किया जा रहा है।

Hindi News / Bijnor / बड़ी संख्या में EVM खराब होने से उपचुनाव पर छाया संकट के बादल, दोबारा चुनाव कराने की अपील कर सकते हैं गठबंधन प्रत्यशी

ट्रेंडिंग वीडियो