scriptउपचुनाव Live- इस वजह से मुस्लिम क्षेत्रों में सुबह से ही लग गई भीड़, जमकर उमड़ रहे मतदाता | Noorpur Byepoll Live Lengthy Lines In Muslim Areas From Morning | Patrika News
बिजनोर

उपचुनाव Live- इस वजह से मुस्लिम क्षेत्रों में सुबह से ही लग गई भीड़, जमकर उमड़ रहे मतदाता

सपा और गठबंधन के प्रत्यशी नईमुल हसन नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में मतदाताओं से मिले

बिजनोरMay 28, 2018 / 09:57 am

sharad asthana

Noorpur

उपचुनाव Live- इस वजह से मुस्लिम क्षेत्रों में सुबह से ही लग गई भीड़, जमकर उमड़ रहे मतदाता

बिजनौर। उत्तर प्रदेश की कैराना और नूरपुर उपचुनाव के लिए सोमवार को सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई। वहीं, इस दौरान कई बूथों पर ईवीएम खराब होने की भी शिकायत मिली है, जिस कारण कई लोगों ने हंगामा भी किया। उधर, सुबह-सबुह नूरपुर व कैैराना में अधिकांश मुस्लिम क्षेत्रों में ज्यादा भीड़ देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: कैराना Live: मतदान शुरू होते ही ईवीएम में कई जगह आई खराबी, वोटरों ने मचाया हंगामा

सुबह से ही लग गई लाइन

नूरपुर उपचुनाव में सोमवार को वोटिंग शुरू होने के बाद सुबह से ही विधानसभा क्षेत्र का मतदाता बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रहा है। नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में सुबह से मुस्लिम मतदाता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। सुबह से बूथों पर लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मतदान करने पहुंचे लोग विकास और अन्य मुद्दों को लेकर मतदान कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव LIVE: कैराना और नूरपुर में बूथ पर पहुंच वोटर, लेकिन नहीं कर पाए मतदान, जानिये क्यों

दिन चढ़ने के साथ घटेगी मतदाताओं की संख्या

सपा और गठबंधन के प्रत्यशी नईमुल हसन नूरपुर के खालसा इंटर कॉलेज में पहुंचकर मतदाताओं से मिले और मतदान का जायजा लेकर बूथ के बाहर खड़े लोगों से बातचीत की। माना जा रहा है कि जैसे धूप बढ़ेगी, वैसे ही मतदाता की संख्या बूथों पर घट सकती है। उधर, रोजे चलने के कारण मुस्लिम मतदाता सुबह से ही लाइन में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे। उधर, इस उपचुनाव को लेकर गठबंधन के प्रत्याशी भले ही अपनी जीत को लेकर बयान दे रहे हो, लेकिन जीत व हार का फैसला 31 मई को मतगणना के बाद ही पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एम्स में भर्ती, इस बीमारी का यहां इलाज हुआ शुरू

कैराना में भी यहीं हाल

यहीं हाल कैराना लोकसभा सीट पर हो रहे मतदान में भी देखने को मिला। वहां भी सुबह-सुबह मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में लाइन लगनी शुरू हो गई थी। बताया जा रहा है रमजान चलने के कारण वे सुबह ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए। इसके अलावा तापमान भी 45 डिग्री तक पहुंच रहा है। ऐसे में लोग 11 बजे के बाद निकलने में परहेज करेंगे।

Hindi News / Bijnor / उपचुनाव Live- इस वजह से मुस्लिम क्षेत्रों में सुबह से ही लग गई भीड़, जमकर उमड़ रहे मतदाता

ट्रेंडिंग वीडियो