पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। आशंका यही जताई जा रही है कि बच्चे स्वयं ही नाले में गिर गई और डूबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों की ओर से तहरीर दी गई है पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला भज्जावाला के रहने वाले नरेश कुमार सैनी की 12 वर्षीय बेटी शिवानी घर से 4 दिन पहले अचानक से लापता हो गई थी। शिवानी मानसिक रूप से बीमार भी बताई जा रही है। पिता ने बेटी के लापता होने पर अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में एक तहरीर पुलिस को दी थी। शुक्रवार को राहगीर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका का शव नाले से बरामद किया। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि शिवानी मानसिक रूप से बीमार थी।
शुक्रवार को सूचना मिली कि एक बच्ची का शव नाली में पड़ा हुआ है जब शव को बाहर निकाला गया तो पता चला कि वह शव उसी बच्ची शिवानी का है जिसके पिता ने गुमशुदगी की सूचना पुलिस थाने में दी थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। अज्ञात के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू की जाएगी।