इस बीच पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेशानुसार आगामी विधान सभा उपचुनाव को देखते हुए अवैध शराब तस्करों,अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीओ नगीना महेश कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सतेन्द्र कुमार सिंह ने एक टीम का गठन किया। इसके बाद मुखबिर से अवैध रूप से शराब ले जाने की गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने अकबराबाद रोड से कोतवाली मार्ग नहर पर घेराबन्दी करके शराब तश्कर की पिकअप गाड़ी को शराब के साथ पकड़ लिया। गाड़ी को आता देखकर पुलिस ने जब पिकअप गाड़ी रोकने के लिये उन्हें हाथ दिया तो उन्होने गाड़ी नहीं रोकी । पुलिस टीम ने अपनी तस्करों का पीछा कर गाड़ी को रोक लिया। पुलिस ने शराब तस्करों की गाड़ी के साथ ही उसमें बैठे तीन तस्कर ब्रजपाल, अमित कुमार और इनके एक साथी को पुलिस ने पकड़ लिया है। इनके पास से एक चाकू, एक तमन्चा 315 बोर की दो जिन्दा कारतूस और एक कारतूस खोखा तथा 95 पेठी शराब अरूणाचल मार्का की स्पेशल विस्की 408 बोतलें,क्रेजी रोमियो विस्की के 2928 पव्वे,3336 बोतल/पव्वे पुलिस ने बरामद किए हैं। आरोप है कि ये लोग एक बुलैरो पिकअप गाड़ी जिस में शराब ले जाकर तस्करी करते थे। उस गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे मै लेकर सीज कर लिया है। पकड़े गये शराब तस्करों का पुलिस ने संगीन धाराओ में चालान करके जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विशवजीत श्रीवास्तव ने बताया कि लगभग इस शराब की कीमत 5 लाख है।
इससे पहले भी जनपद में आबकारी विभाग की नाक के नीचे फ़ल-फूल रहे शराब के अवैध धंदे में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बिजनौर सीओ सिटी गजेंद्र पाल ने इस काले कारोबार में जुड़े 3 आरोपी को पकड़ने का खुलासा करते हुए बताया कि थाना हल्दौर पुलिस ने अपराधियों के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान की कार्वाई के दौरान ग्राम खतापुर को जाने वाले रास्ते पर मुठभेड़ के बाद गावड़ी निवासी अभियुक्त रिंकू पुत्र रोहताश को इसके दो साथी के साथ अरुणाचल प्रदेश की 110 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। इसके साथ ही पुलिस ने बदमाशों की ओर से एनकाउंटर में इस्तेमाल होने वाले 3 तमंचे के साथ ही 10 कारतूस भी बरामद करने का दावा किया है। शराब तस्करों से पुलिस ने एक आल्टो कार और एक ट्रैक्टर भी बरामद किया था।