अधिक से अधिक खाते खोलने की योजना दरअसल, डाक घर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में अधिक से अधिक खाते खोलने की योजना बना रहा है। इसके तहत 7 फरवरी को महा लॉगिन दिवस मनाया जाएगा। बिजनौर के डाक अधीक्षक एमएम हुसैन का कहना है कि यह पूरी तरह से सरकारी बैंक है। समय-समय पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सब्सिडी इस अकाउंट के माध्यम से लोगों तक पहुंचेगी। इसमें खाताधारक घर बैठे-बैठे पैसे निकाल और जमा कर सकते हैं। ऐसा पोस्टमैन के माध्यम से किया जा सकता है। इसके तहत 5 हजार रुपये तक जमा कर सकते हैं और निकाल सकते हैं। पोस्टमैन और रजिस्टर्ड एजेंट्स के जरिए लोग खातों में पैसे जमा भी कर सकते हैं और निकाल सकते हैं।
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन उन्होंने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का खाता केवल 100 रुपये से खुलवाया जा सकता है। अकाउंट के लिए कस्टमर को मोबाइल नंबर और आधार नंबर देना होगा। 7 फरवरी को प्रधान डाकघर, उपडाकघर और शाखा डाकघरों में खाते खोले जाएंगे। बता दें कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत 1 सितंबर 2018 को हुई थी। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।