महराजगंज के नौतनवा विधानसभा से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी अभी हाल में ही गोरखपुर से 2 गाड़ियों से अपने साथियों के साथ उत्तराखंड आए थे। मंगलवार को वह उत्तराखंड से गोरखपुर लौटते समय बिजनौर जनपद की नजीबाबाद पुलिस की ओर से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पकड़े गए। इस दौरान पुलिस ने निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को उनके 6 साथियों सहित लॉकडाउन में बाहर निकलने का पास न होने पर आपदा अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के बीच भाजपा नेता ने वॉट्सएप ग्रुप पर डाला ऐसा अश्लील वीडियो, मच गया बवाल
नजीबाबाद पुलिस ने धारा 268, 269, 188 धारा 3 महामारी अधिनियम 1887 धारा 51बी, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी, माया शंकर, रितेश यादव, संजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव ,उ मेश चौबे और मनीष कुमार को लॉकडाउन नियम तोड़ने को लेकर गिरफ्तार किया है। एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी द्वारा यूपी से उत्तराखंड की यात्रा लॉकडाउन पास के बिना ही कर रहे थे। वे और उनके साथी दो गाड़ियों से यात्रा कर रहे थे, जिन्हें चेकिंग के दौरान विधायक सहित कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनकी दो गाड़ियों को भी जब्त कर लिया गया है।