scriptजब यमराज छुट्टी पर हों! रेलवे ट्रैक पर सो गया युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, जानें आगे क्या हुआ? | in bijnor young man fell asleep on railway track train passed over him | Patrika News
बिजनोर

जब यमराज छुट्टी पर हों! रेलवे ट्रैक पर सो गया युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, जानें आगे क्या हुआ?

Bijnor News: यूपी के बिजनौर में एक युवक रेलवे ट्रैक पर सो गया और ट्रेन ऊपर से गुजर गई। युवक को एक खरोच तक नहीं आई। ट्रेन चालक की सूचना पर पहुंची पुलिस, तो युवक रेलवे ट्रैक पर जिंदा मिला।

बिजनोरAug 09, 2024 / 02:15 pm

Mohd Danish

in bijnor young man fell asleep on railway track train passed over him

Bijnor News In Hindi

Bijnor News In Hindi: बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे की हालत में एक युवक रेलवे ट्रैक पर ही सो गया। उसके ऊपर से ट्रेन गुजर गई। इसकी सूचना ट्रेन चालक ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस, तो युवक जिंदा मिला।
बुधवार देर रात बिजनौर शहर कोतवाली में रेलवे स्टेशन से सूचना मिली कि एक युवक ट्रेन से कट गया। सूचना मिलते ही पुलिस आदमपुर फाटक के पास पहुंची, तो युवक रेलवे ट्रैक पर जिंदा मिला। युवक पूरी तरह से सुरक्षित है। उसको एक खरोच तक नहीं आई। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम अमर बहादुर निवासी नेपाल बताया है। पुलिस ने युवक को अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि अमर बहादुर नशे की हालत में रात में रेलवे ट्रैक पर सो गया था। उसके ऊपर से मसूरी एक्सप्रेस गुजर गई। ट्रेन चालक को लगा कि युवक की मौत हो गई और उसने इसकी सूचना दी। मौके पर जब पुलिस पहुंची, तो युवक जिंदा मिला।

Hindi News / Bijnor / जब यमराज छुट्टी पर हों! रेलवे ट्रैक पर सो गया युवक, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, जानें आगे क्या हुआ?

ट्रेंडिंग वीडियो