परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था
मामला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र का है। यहां कोटद्वार रोड स्थित मथुरापुर मोर के जंगल में 28 अगस्त को एक 45 साल के व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। जिसकी हत्या की गई थी। मृतक की पहचान रहीस पुत्र अकबर रूप में हुई थी। वह सुल्तानपुर आदमपुर, थाना लक्सर, जिला हरिद्वार का रहने वाला था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया था। पुलिस जांच में पता चला कि रहीस अपनी पत्नी बच्चों के साथ किराए के मकान मे रहता था।
शादी के 20 साल बाद पति को मारा
रहीस के घर मोहल्ले के ही रहने वाले जावेद नाम के व्यक्ति का आना जाना था। इसी के चलते उसकी पत्नी दिलशाना और जावेद को एक दूसरे से प्यार हो गया। कई साल से दोनों चोरी छिपे मिलते रहते थे। दिलशाना और रहीस की शादी को लगभग 20 साल हो गए थे।
पत्नी को पीटता था, इसलिए मार डाला
एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अब से एक महीने पहले दिलशाना ने अपने प्रेमी जावेद को बताया कि उसका पति रहीस शराब के नशे मे उसके साथ मारपीट करता है। खर्चे को भी पैसे नहीं देता। किसी तरह से इसको खत्म करो, मैं बहुत परेशान हूं।
एक लाख में सौदा, 40 हजार एडवांस
इसके बाद जावेद ने रहीस की हत्या करने की योजना बनाई। अपने एक साथी अब्दुल वाहिद के जरिए सुपारी किलर आकाश को हायर किया। इसके बाद अब्दुल वाहिद ने जावेद और आकाश की फोन पर सेटिंग कराई। 1 लाख रुपए में रहीस की हत्या करने की योजना बन गई। जिस पर जावेद ने शुरू में 40 हजार रुपए आकाश को दिए और तैयारी शुरू कर दी।
काम के बहाने आरोपियों ने बुलाया
इसी दौरान रहीस काम की तालाश में था। जावेद, रहीस से बोला की चलो मैं तुम्हें एक जगह काम दिलाता हूं। इसके बाद जावेद ने रहीस को आकाश और अब्दुल वाहिद से मिलवाया। वह रहीस को काम दिलाने के बहाने लक्सर से नजीबाबाद ट्रेन से लाए। नजीबाबाद में तीनों टॉयलेट करने के लिए गन्ने के खेत में गए। यहां पर आकाश ने पेपर कटर और छुरी से वार कर रहीस को मार डाला। खून से सने कपड़े बदल कर दूसरे कपड़े पहनकर कर भाग गए। पुलिस ने रहीस की पत्नी दिलशाना, उसके प्रेमी जावेद, अब्दुल वाहिद और आकाश को गिरफ्तार कर लिया।