scriptघूमने गए NRI परिवार की गाड़ी के सामने आ गए गुलदार, इसके बाद दिखा खौफनाक मंजर, देखें वीडियो | guldar attacked car of nri family in bijnor | Patrika News
बिजनोर

घूमने गए NRI परिवार की गाड़ी के सामने आ गए गुलदार, इसके बाद दिखा खौफनाक मंजर, देखें वीडियो

Highlights:
-गांव घूमने आए एक एनआरआई परिवार पर गुलदार द्वारा गाड़ी के पास आकर हमला करने का मामला सामने आया है
-जिससे एनआरआई परिवार दहशत में आ गया है
-परिवार ने गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के आला अधिकारियों से फोन पर बातचीत की है

बिजनोरJan 03, 2020 / 06:02 pm

Rahul Chauhan

guldar.jpeg
बिजनौर। जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों में गुलदार ने 5 लोगों को अपना निवाला बना लिया है। जबकि अब तक गुलदार के हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं। वहीं गांव घूमने आए एक एनआरआई परिवार पर अब गुलदार द्वारा रास्ते पर गाड़ी के पास आकर हमला करने का मामला सामने आया है। जिससे एनआरआई परिवार दहशत में आ गया है। वहीं एनआरआई परिवार ने इस आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग के आला अधिकारियों से फोन पर बातचीत की है।
यह भी पढ़ें

गोपनीय पत्र लीक मामला: नोएडा SSP Vaibhav Krishna पर हो सकती है कार्रवाई, DGP OP Singh ने दिए संकेत!

इस मामले में गांव कोटसराय की रहने वाली अनुपमा पालीवाल ने बताया कि वह और उसकी बहन परिवार सहित एक कार्यक्रम में अपने पिता के गांव आए हुए थे। उन्हें गांव आने पर पता चला था कि आदमखोर गुलदार ने आतंक मचा रखा है। इसको लेकर वह काफी भयभीत थे। लेकिन वह अपने रिश्तेदारों के यहां कोट सराय से सराय आलम जा रहे थे। तभी रास्ते में दो गुलदार उनकी गाड़ी के सामने आ गए। उन्होंने किसी तरीके से अपनी जान बचाई और बाद में गुलदार बाग की तरफ भाग गए। इस घटना को लेकर एनआरआई का परिवार काफी भयभीत है और 3 दिन के बाद वह वापस अपने घर लौट रहा है।
यह भी पढ़ें

उपद्रव के आरोप में जेल भेजे गए चार युवक निकले निर्दोष, पीड़ित का आरोप- पुलिस ने गाड़ी से उतारकर बहुत मारा

अनुपमा पालीवाल ने बताया कि उसकी बहन रेनू ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन करके इस घटना की जानकारी दी और आदमखोर गुलदार को पकड़ने के लिए वन के अधिकारियों से कहा है। उधर, वन विभाग के अधिकारियों ने फोन पर गुलदार को जल्द पकड़ने की बात कही है।

Hindi News / Bijnor / घूमने गए NRI परिवार की गाड़ी के सामने आ गए गुलदार, इसके बाद दिखा खौफनाक मंजर, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो