scriptयूपी के इस जिले में डोली की जगह उठी लड़की की अर्थी | girls killed in road accident | Patrika News
बिजनोर

यूपी के इस जिले में डोली की जगह उठी लड़की की अर्थी

सड़क हादसे में युवती की हुई मौत, शादी की शोपिंग करने गई थी युवती

बिजनोरApr 13, 2018 / 04:59 pm

virendra sharma

bijnor
बिजनौर. जनपद में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। हादसे में लोगों की मौत होने का सिलसिला जारी है। थाना नेह्टौर के नूरपुर रोड के गांव मंडौरा में एक युवती की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवती की हालही में शादी होनी थी। युवती अपने भाई के साथ में बाइक पर सवार होकर मार्केट में खरीददारी करने के लिए गए थे। बाइक एक पेड़ से जा टकराई थी। जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें
यूपी पुलिस का यह ट्रेनी दरोगा स्पा सेंटर से इस तरह ऐंठ रहा था रुपये

जानकारी के अनुसार, मंडौरा गांव निवासी शांत अपने भाई के साथ में बाइक पर सवार होकर नेहटौर जा रहे थे। बताया गया है कि कांता की शादी थी। जिसके लिए दोनों शॉपिंग करने जा रहे थे। नूरपुर के पास में बाइक डिसबैलेंस होकर पेड़ से जा टकराई थी। घटना में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए थे। घायलों को उपचार के लिए नेह्टौर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीएचसी में मौजूद डॉक्टरों ने कांता को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल लड़की के भाई को धामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने 100 पर कॉल कर मामले की सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने दोनोें को अस्पताल में एडमिट कराया था। अभी कांता के भाई की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की खबर मिलने पर परिजनों में मातम छा गया। दरअसल में घर में शादी की तैयारी की जा रही थी, लेकिन हादसे के बाद में खुशी छीन गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि यहां आए दिन सड़क हादसे होते है। इन हादसों को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है।

Hindi News / Bijnor / यूपी के इस जिले में डोली की जगह उठी लड़की की अर्थी

ट्रेंडिंग वीडियो