दरअसल, जनपद के तहसीलदार धामपुर रमेश चंद्र अपने भाई के लिए गैस एजेंसी दिलाने की फ़िराक में थे। इसी दौरान उत्तर प्रदेश सरकार शासन में मौजूद परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के नाम से तहसीलदार के फोन पर ठग का गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर फोन आया। जिसमें उन्हें कहा गया कि अगर गैस एजेंसी चाहिए तो खाते में डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर कर दो। तहसीलदार ने डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
जब ठग ने बार बार पैसे की डिमांड की तो तहसीलदार को शक हुआ। तहसीलदार जब मंत्री अशोक कटारिया के दरबार में पहुंचे तो उन्होंने आपबीती बताई। जिस पर मंत्री कटारिया ऐसा कुछ उनके संज्ञान में न होने की बात कही। पीड़ित तहसीलदार ने 17 मई 2020 को धामपुर थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ तहरीर दी।
तफ्तीश के दौरान पुलिस ने कई महीने बाद आखिरकार आरोपी ठग को त्रिलोकी भिंड मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।ठग के पास से डेढ़ लाख रुपए पुलिस ने बरामद भी कर लिए हैं। सीओ महावीर सिंह राजावत ने बताया कि पुलिस ने आरोपी ठग के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।