script5 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद वन विभाग ने आदमखोर गुलदार पकड़ने के लिए उठाया ऐसा कदम | Forest department will set up 90 camera in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

5 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद वन विभाग ने आदमखोर गुलदार पकड़ने के लिए उठाया ऐसा कदम

अब कैमरे से गुलदार व बाघ की होगी निगरानी
वन रेंज में लगाए जाएंगे 90 ट्रैप कैमरे

बिजनोरJan 05, 2020 / 06:58 pm

Iftekhar

Leopard enters Udaipur village of Panna, hunting cattle at night

Leopard enters Udaipur village of Panna, hunting cattle at night

 

बिजनौर. जनपद बिजनौर के मंडावर क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में गुलदार ने हमलकर अब तक 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं, गुलदार के हमले से 2 लोग घायल भी हो चुके हैं। गुलदार के आतंक को देखते हुए वन विभाग की टीम ने अमानगढ़ टाइगर रिजर्व वन रेंज में मौजूद बाघ की निगरानी और सुरक्षा के लिहाज से डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के अधिकारियों ने वन विभाग के साथ मिलकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर जंगलों में 90 ट्रैप कैमरे लगाने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ अधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ मिलकर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गुलदार को पकड़े जाने के लिए योजना बनाई गई है।

यह भी पढ़ें: 25 लाख का लालच दिखाकर ठग लिए 35 हजार, शिकार होने से बचने के लिए जरूर पढ़े खबर

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के दिशा-निर्देश पर अमानगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में चौथे चरण की बाघ गणना के लिहाज से डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम ने बिजनौर में अमानगढ़ गेस्ट हाउस पर एक दिन की मीटिंग आयोजित की। इसमें वन विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। चौथे चरण में बाघ गणना का नाम डब्ल्यूडब्ल्यूएफ टाइगर रिजर्व वन रेंज की टीम संयुक्त रूप से कर रही है। वर्ष 2020 में 9580 हेक्टेयर मैं फैली अमानगढ़ रेंज को टाइगर रिजर्व घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें: वेतन नहीं मिलने से नाराज शिक्षकों ने परीक्षा से पहले कार्य बहिष्कार का किया ऐलान

पूरी रेंज को 42 भागों में बांटा गया है। इसी के तहत 90 नए ट्रैक कैमरे लगाने की कवायद शुरू की गई है। उधर डीएफओ एम सिमरन ने बताया कि बिजनौर के अलग-अलग क्षेत्र में गुलदार द्वारा किए गए हमले को लेकर भी डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम ने वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ मिलकर गुलदार को पकड़ने के लिए योजना बनाई है। जंगल क्षेत्र में व किसानों के खेत में घूम रहे गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा कैमरे लगाए गए हैं।साथ ही गुलदार के पंजों के निशान के लिए जगह को खाली कराकर उसमें रेत बिछाई गई है ।जिससे कि गुलदार के पंजों के निशान लिए जा सकें।

Hindi News / Bijnor / 5 लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद वन विभाग ने आदमखोर गुलदार पकड़ने के लिए उठाया ऐसा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो