scriptअब इस विभाग के अधिकारियों ने इसलिए सील करा दी यहां मीट की दुकानें | food department raid and seized illegal meat shop in bijnor | Patrika News
बिजनोर

अब इस विभाग के अधिकारियों ने इसलिए सील करा दी यहां मीट की दुकानें

फूड डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने की कार्रवार्इ

बिजनोरJun 28, 2018 / 05:20 pm

Nitin Sharma

food department

अब इस विभाग के अधिकारियों ने इसलिए सील करा दी ये मीट की दुकानें

बिजनौर।यूपी में योगी सरकार बनने के बाद अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों पर समय समय पर चेकिंग कर उन्हें बन्द करने का सिलसिला जारी है।इसी कड़ी में जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र की जहां पहले से ही अन्य मीट की दुकानें बंद चल रही थी।वहीं गुरुवार को मीट की अवैध दुकानों पर भी फूड इंस्पेक्टर का चाबुक चल गया।इस कार्रवार्इ के तहत लगभग 8 दुकान विभाग द्वारा सीज कर दी गई।जिसके बाद मीट विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें

कुएं से मिट्टी निकाल रहे किसानों पर गिरी मिट्टी की ढांग, मचा हड़कंप

पहले जारी किया गया था नोटिस फिर की गर्इ कार्रवार्इ

बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र की मार्केट में खुली अवैध दुकानों पर कार्रवार्इ की गर्इ।वहीं इसको लेकर फूड इंस्पेक्टर रामवीर सिंह ने बताया कि स्थानीय मीट विक्रेताओं को गत 26 मई को विभाग द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया था।इसमें उन्हें आगाह कर दिया गया था कि बिना लाइसेंस लिए दुकानें बंद करा दी जाएंगी।इसके लिए सभी दुकानदार अपना लाईसेंस बनवा लें। साथ ही अपनी दुकानों में भी साफ सफाई आदि का विशेष ध्यान रखें। उसके बाद भी इन सभी मीट विक्रेताओं द्वारा सभी मानक ताक पर रख कर खुलेआम गंदगी के साथ मीट बेचा जा रहा था।जिसको लेकर दुकानों को सील किया गया।

यह भी पढ़ें

यूपी रोडवेज का कंडक्टर बस में कर रहा था एेसा काम, फ्लाइंग ने पकड़ा तो कर दिया बर्खास्त

दुकानदारों ने लगाया यह गंभीर आरोप

वहीं सीज हुई दुकान स्वामियों ने बताया कि हमने लाइसेंस आदि के लिए अप्लाई कर रखा है ।वहीं विभाग द्वारा बताए सभी सफाई आदि के मानक पूरे होने के बावजूद भी हमारी रोजी-रोटी आज छीन ली गई है। इस कार्रवार्इ के बाद अब परिवार पर बदहाली के पहाड़ टूट पड़े हैं। इस कार्रवार्इ के बाद से दुकान स्वामियों में विभाग के खिलाफ रोष है।

Hindi News / Bijnor / अब इस विभाग के अधिकारियों ने इसलिए सील करा दी यहां मीट की दुकानें

ट्रेंडिंग वीडियो