बिजनौर से सटे मण्डावर इलाके में तकरीबन दर्जन भर से ज़्यादा गाँव गंगा किनारे बसे हुए हैं। जिसकी आबादी 50 हज़ार से ज़्यादा की है। पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश की वजह से गंगा अपने उफान पर है। ऐसे में उत्तराखंड हरिद्वार से तीन लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिसकी वजह से बिजनौर के छह गाँव राजारामपुर, मीरापुर, कुंदनपुर टीप, देवलगढ़, रघुनाथपुर, कोहरपुर में बाढ़ का खतरा मडरा रहा है। बाढ़ के खतरे को देखते हुए बिजनौर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो चला है। बीती रात दो बजे के करीब पुलिस को मिली सुचना की गंगा किनारे बसे खीरा ककड़ी खरबूज़ तरबूज़ की पलेज लगाने वाले पांच मज़दूर गंगा में फ़स गए। पुलिस ने मुरादाबाद से तैराकी पीएससी को बुलाकर चार घंटे नाव के ज़रिये चले रेस्क़ुए ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाला।
इसके साथ ही पुलिस प्रशासन लगातार गंगा किनारे बसें लोगो को अलर्ट कर रही है। लोगों को कहा जा रहा है कि अपने पशुओं व सुरक्षित स्थानों पर पहुँच जाएं। गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के खतरे की आशंका बनी हुई है। एसपी धर्मवीर सिंह के मुताबिक हरिद्वार से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। उसके बाद तीन लाख क्यूसेक भी पानी छोड़ा गया है। बाढ़ आने की पूरी सम्भंवना बनी हुई है। समय रहते गंगा निगरानी समिति ने बाढ़ की आशंका व्यक्त की थी। जिसकी वजह से निगरानी समिति को पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की तैयारी की जा रही है।