scriptकोर्ट में आए साले और बहनोई के बीच हुई मारपीट तो नजारा देखकर सहम गए लोग | Fight between brother in laws out side of court in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

कोर्ट में आए साले और बहनोई के बीच हुई मारपीट तो नजारा देखकर सहम गए लोग

मारपीट के दौरान आरोपी की पत्नी भी मौके पर रही मौजूद
पुलिस आरोपियों को अपने साथ ले गई थाने

बिजनोरNov 11, 2019 / 06:15 pm

Iftekhar

bijnor1.png
बिजनौर. कोतवाली शहर बिजनौर में कोर्ट में पेशी पर आए साले बहनोई में आपस में जमकर मारपीट हो गई। कोर्ट में पेशी से बाहर निकल रहे साले बहनोई सड़क पर मारपीट करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस ने मारपीट कर रहे शख्स को पकड़ लिया। इस मारपीट के दौरान आरोपी की पत्नी भी मौके पर मौजूद रही।पुलिस अपने साथ आरोपी को थाने ले गई।
दरअसल बिजनौर के मंडावर की रहने वाली एक मुस्लिम युवती शगुफ्ता की शादी 7 वर्ष पहले चांदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बास्टा के निवासी अकरम से हुई थी।इन दोनों में काफी समय से विवाद चल रहा था।आज महिला अपने भाई के साथ बिजनौर कोर्ट में आई थी। इसी के चलते आज जब महिला अपने भाई के साथ कोर्ट परिसर से बाहर पहुंची तो वहां मौजूद महिला के पति ने उसके साथ और साले के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई। राहगीरों द्वारा किसी तरह बीच बचाव कराया गया। घंटो तक सड़क पर मारपीट का ड्रामा चलता रहा। बाद में सूचना पर पहुंची 100 डायल पुलिस आरोपी पति को अपने साथ थाने ले गई।

Hindi News / Bijnor / कोर्ट में आए साले और बहनोई के बीच हुई मारपीट तो नजारा देखकर सहम गए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो