scriptबिजनौर में हाथियों का आतंक, सैकड़ों बीघा धान, गन्ने की फसल को रौंदकर किया बर्बाद | Elephant terror in Bijnor destroyed hundreds of bighas sugarcane crops | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर में हाथियों का आतंक, सैकड़ों बीघा धान, गन्ने की फसल को रौंदकर किया बर्बाद

Bijnor: बिजनौर क्षेत्र के गांवों में किसान हाथियों से परेशान है। गुरुवार रात हाथियों के झुंड ने रामनगर गोसाईं के किसानों की सैकड़ों बीघा धान, गन्ने की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया।

बिजनोरOct 14, 2023 / 10:00 am

Mohd Danish

elephant-terror-in-bijnor-destroyed-hundreds-of-bighas-sugarcane-crops.jpg
Bijnor News Today: जिले के क्षेत्र के गांव भगौता, इनायतपुर, शाहनगर कुराली, सहारावाला, रामनगर गोसाई आदि गांवों के किसानों ने बताया कि गुरुवार को हाथियों के झुंड ने रामनगर गोसाई के रामकिशन, भोले सिंह, दिनेश कुमार, मुनेश कुमार, हुकम सिंह, आनंद सिंह, कैलाश सिंह की सैकड़ों बीघा धान, गन्ने की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया। बताया कि वह रात को लगभग 12 बजे तक खेतों पर रहते हैं। लेकिन उसके बाद किसी समय आकर हाथियों के झुंड ने फसलें रौंद डाली।
यह भी पढ़ें

यहां मिले डेंगू के 21 मरीज, मचा हड़कंप, 127 नए मरीजों में हुई बुखार की पुष्टि

किसानों का कहना है कि हर साल लाखों रुपये का उन्हें नुकसान हो रहा है। वन विभाग को बार-बार बताया जा रहा है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा। विभाग से हाथियों को वन क्षेत्र में खदेड़ने, बर्बाद फसलों के मुआवजे देने की मांग की है। SDM मोहित कुमार का कहना है कि किसानों की समस्या वास्तव में जटिल है। वह वन विभाग के अधिकारियों से मीटिंग कर निदान कराने का प्रयास करेंगे। जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर में हाथियों का आतंक, सैकड़ों बीघा धान, गन्ने की फसल को रौंदकर किया बर्बाद

ट्रेंडिंग वीडियो