scriptसड़क हादसे की नगरी बन चुके बिजनौर में 2 मासूमों की मौत पर लोगों ने खोया आपा, कर दिया ये कांड | children die in a road accident and mother-father injured in Bijnor | Patrika News
बिजनोर

सड़क हादसे की नगरी बन चुके बिजनौर में 2 मासूमों की मौत पर लोगों ने खोया आपा, कर दिया ये कांड

रेत से भरी तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, 2 बच्चो की मौत और मां-बाप गंभीर घायल

बिजनोरJun 03, 2018 / 05:28 pm

Iftekhar

road accident

सड़क हादसे की नगरी बन चुके बिजनौर में 2 मासूमों की मौत पर लोगों ने खोया आपा, कर दिया ये कांड

बिजनौर. थाना कोतवाली शहर के ईदगाह रोड पर रेत से भरी एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस दौरान मृतकों के माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। दो सगे मासूम भाईयों की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पहले तो सड़क पर जाम लगा दिया और वहां आये रेत के ठेकेदार को नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में जमकर पीटा। नाराज़ महिलाओं ने भी अपने गुस्से का इज़हार करते हुए रेत से भरे ट्रैक्टर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस ने किसी तरह नाराज महिलाओं और वहां जमा भीड़ को हटाकर बच्चों के शवों को वहां से उठाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ग्रामीणों की मांग को मानने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने जाम खोला।

यह भी पढ़ेंः एक रात भाभी के कमरे में अचानक घुस आया देवर, बोला आज मना मत करना मेरे हाथ में ये है

रामबाग कालोनी निवासी ऋषिराम सैनी अपनी बाइक से अपनी पत्नी रेखा और 2 बच्चों पंकज 10 वर्ष और रजनीश 8 वर्ष को लेकर खेत पर काम करने जा रहा था । जैसे ही ऋषिराम ईद गाह सड़क पर पहुँचा तो सामने से आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। इसमें दोनों बच्चे ट्राली के नीचे आने से दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, ऋषिराम और उसकी पत्नी रेखा गम्भीर रूप से घायल हो गए । जिनको पहले तो जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में मेरठ रेफर कर दिया गया। बच्चों की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर जाम लगा दिया और मुवाज़े कि मांग करने लगे। गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली में तोड़फोड़ की और हवा निकाल दिया। भीड़ ने रेत के ठेकेदारों को भी जमकर पीटा। अब पुलिस ने ग्रामीणों की सभी मांगो मानकर बच्चों के शव को मौके से उठा लिया है और ट्रैक्टर ट्रॉली को भी ले आई है।

यह भी पढ़ेंः रिश्वत लेते पुलिस वाले का वीडियो हुआ वायरल तो मिली ऐसी सजा

गौरतलब है कि बिजनौर यूपी का एक ऐसा जिला है, जहां से आए दिन सड़क हादसे की खबरें आती रहती है। बताया जाता है कि एक तरफ यहां सड़के खराब और जरजर है। वहीं, ओवर लोडिंग और नियम कानून को ताक पर रखकर गाड़ी चलाना भी इसकी एक बड़ी वजह है। लेकिन, इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन समाशबीन बनकर बैठा नजर आ रहा है। न तो सड़कों को सुधारने का ही काम चल रहा है और न ही ट्रैपिक पुलिस की टीम ही यहां सक्रीय नजर आती है।

Hindi News / Bijnor / सड़क हादसे की नगरी बन चुके बिजनौर में 2 मासूमों की मौत पर लोगों ने खोया आपा, कर दिया ये कांड

ट्रेंडिंग वीडियो