scriptMurder : बिजनाैर में वृद्ध चौकीदार की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या | Bijnor : The watchman posted on the brick kiln beaten to death | Patrika News
बिजनोर

Murder : बिजनाैर में वृद्ध चौकीदार की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या

आधी रात काे हत्यारों ने वारदात काे अंजाम दिया और फरार हाे गए। सुबह इस वारदात का पता चला। 24 घंटे बाद भी हत्यारोपियों का काेई सुराग नहीं लग सका है।

बिजनोरJun 20, 2020 / 10:13 pm

shivmani tyagi

murder

murder

Bijnor ईंट भट्टे पर तैनात एक चौकीदार की लोहे की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या ( murder ) कर दी गई। सुबह दिन निकलने पर इस घटना का पता चल सका। पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। हत्यारों का काेई सुराग नही लग सका है।
यह भी पढ़ें

मुजफ्फरनगर: इलाज के दौरान बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टर को दाैड़ा-दाैड़ाकर पीटा

थाना नगीना देहात के सैदपुर गांव के पास बने चंद्रपाल के ईंट भट्टे पर रामसिंह वर्षों से चौकीदारी कर रहा था। वृद्ध हाे चुके राम सिंह की बीती रात ईंट भट्टे के अंदर ही निर्मम रूप से हत्या कर दी गई। चाैकीदार के सिर पर लोहे की बाल्टी से वार किए गए। बाल्टी से हमला बाेलकर इसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह जब इस घटना का पता चला तो हत्या की वारदात पर डॉग स्क्वायड टीम की टीम माैके पर पहुंची लेकिन कोई सटीक सुराग हाथ नहीं लग सके।
यह भी पढ़ें

अच्छी खबर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अनिवार्यता खत्म, अब किसान मर्जी से करा सकेंगे बीमा

एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ चल रही है। जल्द कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है। सुराग मिलते ही हत्या की वारदात का खुलासा कर हत्याराेपियाें काे गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Bijnor / Murder : बिजनाैर में वृद्ध चौकीदार की बाल्टी से पीट-पीटकर हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो