थाना नगीना देहात के सैदपुर गांव के पास बने चंद्रपाल के ईंट भट्टे पर रामसिंह वर्षों से चौकीदारी कर रहा था। वृद्ध हाे चुके राम सिंह की बीती रात ईंट भट्टे के अंदर ही निर्मम रूप से हत्या कर दी गई। चाैकीदार के सिर पर लोहे की बाल्टी से वार किए गए। बाल्टी से हमला बाेलकर इसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। सुबह जब इस घटना का पता चला तो हत्या की वारदात पर डॉग स्क्वायड टीम की टीम माैके पर पहुंची लेकिन कोई सटीक सुराग हाथ नहीं लग सके।
एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ चल रही है। जल्द कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है। सुराग मिलते ही हत्या की वारदात का खुलासा कर हत्याराेपियाें काे गिरफ्तार किया जाएगा।