यह कहा मंत्री ने प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने घासी वाला गांव में कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयास से लोकसभा और राज्य सभा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम को पारित किया है। यह प्रस्ताव इसलिए पारित किया गया कि जो शरणार्थी लंबे समय से पाकिस्तान, बंगाल और अफगानिस्तान से आकर भारत में रह रहे हैं, उनको देश में नागरिकता मिल सके। काफी समय तक उन्हें उन देशों में प्रताड़ित किया गया है। अल्पसंख्यक होने के कारण लोगों ने उनका अपमान किया है। ये लंबे समय से भारत में रह रहे थे। उनको नागरिकता देने के लिए यह अमेंडमेंट और संशोधन संविधान के अंदर हुआ है।
पाकिस्तान पर साधा निशाना इस कानून से देश में रहने वाले सभी नागरिकों हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई या अन्य जाति के लोगों को किसी तरीके का कोई भी खतरा नहीं है। घासीवाला गांव के 2000 बंगाली परिवार के लोगों को इस कानून के बनने के बाद कुछ ही दिन में विधिवत तरीके से नागरिकता मिलने जा रही है। इससे यहां रह रहे लोगों में खुशी की लहर है। मंत्री ने कहा कि धर्मांतरण के नाम पर पाकिस्तान में सिख युवती का धर्म परिवर्तन कराया गया और बाद में उसे रिहा किया गया। गुरुद्वारों में भी आग लगाई गई है। पाकिस्तान किस तरीके से अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रहा है, यह इसका बड़ा उदाहरण है।