दरअसल जून आते आते तापमान भी चढ़ता जा रहा है। जिसके चलते गर्मी से राहत पाने के लिए पानी की तलाश में एक बारहसिंगा जंगल से निकलकर मंडावर के नजीबाबाद रोड पर जा पहुंचा। यहां काजीवाला क्षेत्र के पास रिलायंस कंपनी अपना फैब्रिक तार बिछा रही है।जिसको लेकर सड़क किनारे गड्ढे खोदे गए है। पानी की तलाश में निकला बारहसिंगा इन्हीं में से एक दस फिट गहरे गड्ढे में गिर गया। लोग उसे बाहर निकलने के लिए छलांग लगाता देख मौके से हट गये, लेकिन जब वह काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी गड्ढा गहरा होने के वजह से उसे बाहर नहीं निकल पाया, तो सड़क के पास काम कर रहे कुछ लोगो ने लकड़ी के पटरे की मदद से उसे बाहर निकाला। इसके बाद बारहसिंगा यहां से निकलकर सीधा जंगल की तरफ भाग गया।