scriptपानी की तलाश में जंगल से निकलकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरा बारहसिंगा, लोगों ने निकाला बाहर – देखें वीडियो | barasingha dropped in the pit in bijnor | Patrika News
बिजनोर

पानी की तलाश में जंगल से निकलकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरा बारहसिंगा, लोगों ने निकाला बाहर – देखें वीडियो

लाेगाें की मदद से वापस जंगल पहुंचा गया जानवर

बिजनोरMay 28, 2019 / 07:08 pm

Nitin Sharma

news

पानी की तलाश में जंगल से निकलकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरा बारहसिंगा, लोगों ने निकाला बाहर – देखें वीडियो

बिजनौर। तपती गर्मी में पानी की तलाश में मंगलवार को एक बारहसिंगा जंगल से निकलकर थाना मंडावर क्षेत्र में सड़क किनारे एक दस फ़ीट गहरे गड्ढे में गिर गया। यह गड्ढा एक कंपनी की वायरल डालने के लिए किया गया था। वहीं काफी देर तक बारहसिंगा इस गड्ढे में फंसा रहा। इस बीच लोगों ने जानकर को फंसा देख कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। जिसके बाद वह जंगल में क्षेत्र में जा घुसा।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

दरअसल जून आते आते तापमान भी चढ़ता जा रहा है। जिसके चलते गर्मी से राहत पाने के लिए पानी की तलाश में एक बारहसिंगा जंगल से निकलकर मंडावर के नजीबाबाद रोड पर जा पहुंचा। यहां काजीवाला क्षेत्र के पास रिलायंस कंपनी अपना फैब्रिक तार बिछा रही है।जिसको लेकर सड़क किनारे गड्ढे खोदे गए है। पानी की तलाश में निकला बारहसिंगा इन्हीं में से एक दस फिट गहरे गड्ढे में गिर गया। लोग उसे बाहर निकलने के लिए छलांग लगाता देख मौके से हट गये, लेकिन जब वह काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी गड्ढा गहरा होने के वजह से उसे बाहर नहीं निकल पाया, तो सड़क के पास काम कर रहे कुछ लोगो ने लकड़ी के पटरे की मदद से उसे बाहर निकाला। इसके बाद बारहसिंगा यहां से निकलकर सीधा जंगल की तरफ भाग गया।

Hindi News / Bijnor / पानी की तलाश में जंगल से निकलकर सड़क किनारे गड्ढे में गिरा बारहसिंगा, लोगों ने निकाला बाहर – देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो