कांस्टेबल से बना था यह ढाई लाख का इनामी बदमाश, पुलिस ने किचन में किया ढेर
एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर शख्स ने इस तरह किया फर्जीवाड़ा, जानकर चौंक जाएंगे आप
दो पक्षों में चल रही थी तनातनी
जिला कोर्ट परिसर में होने वाले जिला बार एसोसिएशन के कमेटी चुनाव को लेकर पहले से 2 पक्षों के वकीलों में तनातनी चली आ रही है। सोमवार को कोर्ट परिसर में कुछ दिन पहले 2 वकीलों के गुटों में मारपीट को लेकर एक वकील ने गोली चलाने का आरोप दूसरे वकील पर लगाया है। बलवंत वकील के बेटे राहुल और आनंद जंघाला में 2 दिन पहले मारपीट हुई थी। वकील आनंद का आरोप है की सोमवार वो कोर्ट परिसर में वह अपने मुक्कील अर्जुन से केस को लेकर बातचीत कर रहे थे। तभी वकील बलवंत का बेटा राहुल अन्य कुछ लोगों के साथ चैंबर पर आया। और उसने मुझ पर फायर कर दिया। इसमें पास बैठे मुक्कील को पैर में गोली लगी है। आरोप है कि इससे 2 दिन पहले भी इन्हीं के पक्ष के लोगों ने मारपीट की थी। इसको लेकर मैंने थाने में इनके खिलाफ एनसीआर भी दे रखी है।
शादी की वजह से सड़क पर आए पांच सौ परिवार
वीडियो भी देखें-गंदगी हटाने के लिये निर्मल हिंडन अभियान
पुलिस ने शुरू की जांच
इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे बिजनौर सीओ सिटी गजेंदर पाल ने बताया कि वकीलों के 2 पक्ष का मामला है। इसमें एक पक्ष के वकील के मुक्कील को गोली लगी है।जबकि दूसरे वकील बलवंत के बेटे को भी चोटे आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक तहरीर नहीं मिली है।