scriptकारगिल में फंसे 27 मजदूर हवाई यात्रा कर सकुशल घर पहुंचे, बिजनौर पहुंचने पर जोरदार स्वागत | 27 laborers trapped in Kargil reached home safely by air | Patrika News
बिजनोर

कारगिल में फंसे 27 मजदूर हवाई यात्रा कर सकुशल घर पहुंचे, बिजनौर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

बिजनौर से सटे रावली गांव के 28 मजदूर फंस गए थे लद्दाख के कारगिल में, भाजपा विधायक पति एश्वर्य चौधरी की मदद से पहुंचे परिजनों के पास।

बिजनोरJul 17, 2021 / 10:50 am

lokesh verma

bijnor.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बिजनौर. पिछले कई दिन से बिजनौर के रहने वाले 28 मजदूर लद्दाख के कारगिल में पदुवन पावर प्लांट में फंसे हुए थे। वहां ठेकेदार के भाग जाने के बाद दाने-दाने को मोहताज हुए मजदूरों ने किसी तरह मोबाइल पर आपबीती बताई तो उनके परिजनों ने विधायक सूचि चौधरी से गुहार लगाई। इसके बाद विधायक पति एश्वर्य चौधरी ने मजदूरों को वापस गांव लाने का बीड़ा उठाया। हवाई जहाज के जरिये एश्वर्य चौधरी पहले मजदूरों को लद्दाख से लेकर दिल्ली पहुंचे और फिर बस से बिजनौर लाया गया। बिजनौर पहुंचने पर सभी मजदूरों का जोरदार स्वागत किया गया।
यह भी पढ़ें- विधायक पति ने लेह पहुंचकर 27 मजदूरों को सकुशल किया बरामद, फ्लाइट से लेकर पहुंचेंगे दिल्ली

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले बिजनौर से सटे रावली गांव के 28 मजदूरों को एक ठेकेदार मजदूरी कराने के लिए अपने साथ लद्दाख के कारगिल ले गया था। जहां पदुवन सिटी में बन रहे पावर प्लांट में काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि कारगिल में मजदूरों को छोड़ने के बाद ठेकेदार रफूचक्कर हो गया और वापस नहीं लौटा। इसके बाद मजदूरों की परेशानियां बढ़ने शुरू हो गईं। गरीब मज़दूरों को खाने-पीने की दिक्कत आ गई। वहीं कुछ मजदूरों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी। क्योंकि वहां ऑक्सीजन का लेवल काफी कम था। परेशानियों से जूझ रहे मजदूरों ने किसी तरह फोन पर आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। यह सुनते ही सभी मजदूरों के परिजन सीधे विधायक सूचि चौधरी के यहां पहुंचे और मजदूरों को वापस लाने की गुहार लगाई। जहां विधायक पति एश्वर्य चौधरी ने खुद मजदूरों को लाने का भरोसा दिलाया। तीन दिन पहले ही सदर विधायक पति ऐश्वर्य चौधरी अपने कुछ साथियों के साथ लद्दाख पहुंचे और सभी मज़दूरों को सुरक्षित निकाल लिया। सभी फसें मज़दूरों ने विधायक पति का शुक्रिया अदा किया है, लेकिन एक मजदूर अभी लापता बताया जा रहा है।
गांव में जश्न का माहौल

बता दें कि बीजेपी सदर विधायक पति ऐश्वर्य चौधरी कारगिल से मजदूरों को लेकर लद्दाख हवाई अड्‌डे पहुंचे। वहां से हवाई जहाज के जरिये मजदूरों को लेकर दिल्ली लौटे। इसके बाद बस से सभी 27 मजदूरों को लेकर बिजनौर आए। बिजनौर पहुंचने पर गंगा बैराज घाट पर लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर मजदूरों का जोरदार स्वागत किया। मजदूरों के गांव रावली में भी जश्न का माहौल देखने को मिला। मजदूरों के परिजन भी बहुत खुश हैं और पीड़ित मजदूर भी खुश दिखाई दे रहे हैं। ऐश्वर्य चौधरी ने ग्रामीणों से कहा कि वह नेता नहीं, बल्कि आपके सेवादार हैं।

Hindi News / Bijnor / कारगिल में फंसे 27 मजदूर हवाई यात्रा कर सकुशल घर पहुंचे, बिजनौर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो