scriptबिजनौर में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए, अब तक छह की माैत | 21 new corona cases reported in Bijnor, six dead so far | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए, अब तक छह की माैत

COVID-19 virus तेजी से फैल रहा है। बिजनाैर में रविवार काे 21 नए मामले सामने आए हैं।

बिजनोरJun 29, 2020 / 08:03 am

shivmani tyagi

corona_new3.jpg

corona

बिजनौर। अनलॉक वन में लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित हाेने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जनपद बिजनौर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीती रात कुल 21 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इन कोरोना के मरीजों को हल्दौर व मुरादाबाद स्थित काेविड अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

पंडित दीनदयाल की प्रतिमा खंडित करने की वजह से आज जेल में हैं आजम खान : बलदेव सिंह

स्वास्थ्य विभाग इन सभी लोगों के क्षेत्रों के ढाई सौ मीटर के दायरे को सील कर उन्हें सैनिटाइज करा रहा है। अनलॉक वन में छूट मिलने के बाद से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बाजारों व अन्य जगहों पर बढ़ती संख्या को देखते हुए रेंडम चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

Breaking: भीषण गर्मी के चलते नहर में नहाने को लेकर बच्चों में विवाद के बाद ग्रामीणों के बीच फायरिंग

बाजार व अन्य जगह पर जाने वाले लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। लापरवाही इतनी है कि लाेग मास्क तक का उपयोग भी कम कर रहे हैं। यही कारण है कि जनपद के अलग-अलग जगह में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें

Corona update: बिजनौर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फनगर, मेरठ, गाजियाबाद और नाेएडा में फैल रहा वायरस

सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि जिले में कुल मरीजों की संख्या 279 हो गई है। अब तक 6 लोगों की मौत कोरोना इलाज के दौरान हो चुकी है जबकि 209 संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं। जिले में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 64 है।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए, अब तक छह की माैत

ट्रेंडिंग वीडियो