scriptNaxal Terror : नक्सलियों के नापाक मंसूबे फैल… जवानों ने 25 किलो के दो IED बम किया बरामद | Naxal Terror : Soldiers recovered two IED bombs of 25 kg each | Patrika News
बीजापुर

Naxal Terror : नक्सलियों के नापाक मंसूबे फैल… जवानों ने 25 किलो के दो IED बम किया बरामद

Naxal Terror : जिले के घोर नक्सल प्रभावित पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंतावगु नदी और धरमाराम गांव के बीच सुरक्षा बलों ने पांच किलो का प्रेशर आईईडी बरामद कर नष्ट कर दिया है।

बीजापुरNov 25, 2023 / 11:55 am

Kanakdurga jha

 नक्सलियों के नापाक मंसूबे फैल...

नक्सलियों के नापाक मंसूबे फैल…

बीजापुर। Naxal Terror : जिले के घोर नक्सल प्रभावित पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंतावगु नदी और धरमाराम गांव के बीच सुरक्षा बलों ने पांच किलो का प्रेशर आईईडी बरामद कर नष्ट कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीआरपीएफ 151 बटालियन और कोबरा 204 के संयुक्त अभियान के दौरान चिंतावागु नदी और धरमाराम गांव के बीच 5 किलो ग्राम का प्रेशर आईईडी बरामद किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल कर दिया गया। कोबरा 204 की बीडीएस टीम के द्वारा आईईडी को मौके पर निष्क्रिय कर दिया। नक्सलियों द्वारा फॉक्स बना कर छिपाए 25 – 25 किलो के दो आईईडी बरामद कर नष्ट कर दिए हैं। यह आईईडी स्विच कमांड सिस्टम पर कार्य करते हैं।
यह भी पढ़ें

फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 80 लाख का सामान हुआ जलकर खाक…



मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार 24 नवंबर को सीआरपीएफ 168 बटालियन एवं थाना आवापल्ली बीडीएस की संयुक्त टीम आवापल्ली- बासागुड़ा सड़क मार्ग पर डी माइनिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान टीम द्वारा कैम्प मुरदण्डा से बासागुड़ा सड़क पर माओवादियों द्वारा लगाए गए 25-25 किलो के दो आईईडी बरामद किए गये।
दंतेवाड़ा। Naxal Terror : जिले के ग्राम बेंगपाल के पास सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य ने नक्सलियों द्वारा लगाये गये 3 किलो का आईईडी को जवानों ने बरामद किया है। जिसे डिस्पोजल के लिए अपने कब्जे में ले लिया है।
गौरतलब है कि जिले में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत 24 नवंबर को डीआरजी, सीएएफ का संयुक्त बल ग्राम हिरोली, बेंगपाल की ओर एरिया डोमिनेशन नक्सल गश्त सर्च हेतु रवाना हुए थे। गश्त सर्च के दौरान ग्राम बेंगपाल के पास पगडंडी में संदेहास्पद वस्तु दिखाई दिया जिसे सावधानीपूर्वक चेक करने पर कमांड आईईडी लगभग 3 किलो होना पाया गया। जिसे डिस्पोजल हेतु सावधानीपूर्वक सुरक्षार्थ कब्जे में लिया गया।
यह भी पढ़ें

Naxal Attack : कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, पुलिस से डरकर भागे नक्सली, इलाके में दहशत



बड़ी वाहनों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क मे 5 फिट लम्बा- चौड़ा व 4 फिट गहरा फॉक्स ***** बना कर आईईडी प्लांट किया गया था। माओवादियों द्वारा बड़ी वाहनों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी कमांड स्वीच सिस्टम के लगाए थे। जिसे मौके पर बीडीएस की टीम ने नष्ट कर दिया है।

Hindi News / Bijapur / Naxal Terror : नक्सलियों के नापाक मंसूबे फैल… जवानों ने 25 किलो के दो IED बम किया बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो