Naxal News: एक ग्रामीण की हत्या कर शव गांव में फेंका
वहीं सुकमा जिले में फोर्स को मिल रही लगातार सफलता से नक्सली बौखला गए हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे को लेकर नक्सलियों का टॉप कैडर सशंकित है। अपनी उपस्थिति का अहसास कराने के लिए नक्सलियों ने सुकमा जिले चिंतागुफा थाना क्षेत्र के दुलेड़ गांव में 123 ग्रामीणों के मोबाइल लूट लिए। (Chhattisgarh News) नक्सलियों को शक था कि ग्रामीण, मोबाइल की मदद से पुलिस को उनके मूवमेंट की सूचना देते हैं। इससे पहले उन्होंने एक ग्रामीण की मुखबिर के शक हत्या कर दी थी। गांव के करीब 123 मोबाइल भी जब्त
Naxal News: नक्सलियों का ग्रामीणों का मोबाइल लूटना, उनके लिए ही मुसीबत का सबब बन जाएगा, क्योंकि बस्तर इलाके में 550 से ज्याद नए मोबाइल टावर लगाए गए हैं। जिससे इन नक्सलियों की लोकेशन ट्रेस करने में अब आसानी होगी। चिंतागुफा थाना क्षेत्र के कहर दुलेड़ गांव में नक्सलियों ने मड़कम हड़मा (31) के घर गुरुवार की रात हथियारबंद नक्सली पहुंचे। इन्होंने मड़कम को घर से बाहर निकाला व अपने साथ लेकर चले गए।
शुक्रवार उसका शव गांव से कुछ दूर देखा गया। (Chhattisgarh News) इधर नक्सलियों ने गांव के करीब 123 मोबाइल भी जब्त कर अपने साथ ले गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सलियों को शक है कि गांव में उनकी गतिविधियों की जानकारी मोबाइल फोन से पुलिस को दी जाती रही है।