CG News: किसानों के चेहरे पर आई खुशी
मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को पूरा करते हुए छत्तीसगढ़ में विकास की रफ्तार को तेज किया है। सरकार की स्पष्ट नीतियों और दूरगामी सोच के कारण चुटवाही, गोंडम और पालनार जैसे सुदूर क्षेत्रों में विद्युतीकरण संभव हो पाया है।
मंत्री ने किसानों और मजदूरों को दी जा रही सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि धान खरीदी में 3100 रुपए प्रति क्विंटल, प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी और लंबित बोनस के भुगतान से किसानों के चेहरे पर खुशी आई है।
तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपए प्रति मानक बोरा भुगतान और महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण का लाभ मिला है। बस्तर सांसद महेश कश्यप ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की दूरदर्शी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए इसे क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर बताया।
गरीब खुश परिवार
CG News: मंत्री कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए हैं, जिससे गरीब परिवारों का पक्का मकान का सपना साकार हो रहा है। सरकार की महत्वाकांक्षी नियद नेल्लानार योजना के तहत सुदूर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल जैसी सुविधाएं तेजी से पहुंच रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान आवास पूर्ण कर चुके लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी, स्व सहायता समूहों को चेक, वन अधिकार पत्र और जाति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
बस्तर ओलंपिक के विजेता खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर संबित मिश्रा, एसपी डॉ. जितेंद्र यादव, डीएफओ रंगानाथा रामाकृष्णा, जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार और अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।