बीजापुर

CG Naxal News: जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों पर फेरा पानी, 5 किलो का IED बरामद कर किया Diffuse

CG Naxal News: सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले में माओवादियों द्वारा लगाए गए पांच किलो के आईईडी को बरामद किया और सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।

बीजापुरJan 15, 2025 / 02:10 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Naxal News
CG Naxal News: नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में माओवादियों द्वारा लगाए गए 05 किग्रा के आईईडी को बरामद किया और सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। यह घटना 14 जनवरी 2025 को हुई, जब सीआरपीएफ की 85वीं बटालियन की टीम ने मुतवेंडी मार्ग से 20 मीटर की दूरी पर माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी को बरामद किया। आईईडी प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाया गया था, जिसका उद्देश्य पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाना था।

CG Naxal News: हो सकती थी बड़ी घटना

आईईडी विस्फोट से बड़े स्तर पर जान माल का नुकसान हो सकता था। लेकिन सुरक्षा बलों की सूझबूझ और सतर्कता के कारण यह प्रयास विफल हो गया। यह घटना माओवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ में अब नक्सलियों की खैर नहीं! CM ने की नक्सल ऑपरेशन और कानून व्यवस्था की समीक्षा

आईईडी नक्सलियों का बड़ा हथियार

CG Naxal News: बता दें कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर में पुलिस लगातार आईईडी बरामद कर रही है। आईईडी धमाके के जरिए माओवादी सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं। वहीं कई बार आम नागरिक भी इसकी चपेट में आ जाते हैं। हाल ही में नक्सलियों ने बीजापुर में एक आईईडी विस्फोट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था, जिसमें एक ड्राइवर और 9 जवानों की मौत हो गई थी।

Hindi News / Bijapur / CG Naxal News: जवानों ने नक्सलियों के नापाक इरादों पर फेरा पानी, 5 किलो का IED बरामद कर किया Diffuse

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.