CG Naxal News: बड़ी संख्या में पहुंचकर ग्रामीणों के घरों में की तोड़फोड़
संगठन के मुताबिक, 22 से 25 दिसंबर 2024 के बीच बीजापुर जिले के पंगोड और बोगला गांवों में सुरक्षा बलों ने मोटरसाइकिलों और पैदल बड़ी संख्या में पहुंचकर ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ की। बोगला गांव के तीन ग्रामीणों को उनके घरों से उठाकर पूछताछ की गई, जिसमें से दो को छोड़ दिया गया, लेकिन सोड़ी उंगा को जबरन ले जाया गया, और तब से वह लापता हैं। संगठन ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने बोगला गांव के गद्दरी मड़वी जोगा को भी धमकी दी और ग्रामीणों की संपत्तियों को लूटा। आरोप है कि फोर्स ने 10 किलो मछली, 2 किलो पेगोलिन (जाड़ूम), एक साड़ी, 2 किलो चीनी और 3 जोड़ी रस्सी जबरन ले ली। इसके अलावा, ग्रामीणों को डराने-धमकाने और उनके सामान की जबरन जांच करने का भी आरोप लगाया गया है।
स्थानीय लोग भय के माहौल में जीने मजबूर
CG Naxal News: मददेड़ एरिया कमेटी ने इस मुद्दे पर सामाजिक संगठनों, आंगनबाड़ी संगठन, आदिवासी महिला संगठन और सर्व आदिवासी समाज से अपील की है कि वे इस कथित अत्याचार के खिलाफ एकजुट होकर विरोध करें। उन्होंने गद्दरी मड़वी जोगा के मुद्दे पर डीआरजी कर्मियों को नौकरी से हटाने की मांग करते हुए आंदोलन खड़ा करने की अपील की है। संगठन ने यह भी दावा किया है कि सुरक्षा बल ग्रामीणों को डराकर और धमकाकर दबाव बना रहे हैं, जिससे स्थानीय लोग भय के माहौल में जीने को मजबूर हैं।