बीजापुर

Bijapur Naxal News: बीजापुर में मुठभेड़, जवानों को मिली बड़ी सफलता, 4 नक्सली मारे गए

Naxalism: बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र के छोटेतुंगाली के जंगल में दो अलग-अलग मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है।

बीजापुरFeb 28, 2024 / 11:08 am

Shrishti Singh

Bijapur/Bhopalpatnam News: बीजापुर के जांगला थाना क्षेत्र के छोटेतुंगाली के जंगल में दो अलग-अलग मुठभेड़ में जवानों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। (Naxalism in CG) एसपी जितेंद्र यादव के मुताबिक इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना के बाद बस्तर बटालियन और सीआरपीएफ की 80 व 231 बटालियन की संयुक्त टीम ऑपरेशन के लिए निकली थी।
यह भी पढ़ें

पत्नी की ऐसी हरकत: सदमे में आए पति ने उठाया खौफनाक कदम, ऐसे लगाया मौत को गले

लेकिन जैसे ही इलाके में जवान पहुंचे नक्सलियों को इसकी भनक लग गई और बौखलाहट में जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला तो नक्सली भाग खड़े हुए। (CG Naxal Attack) सर्चिंग के दौरान मौके से 4 नक्सलियों के शव मिले। (Naxals) नक्सलियों की पहचान पश्चिम बस्तर डिवीजन की कंपनी नंबर 2 का प्लाटून कमांडर प्रशांत, माटवाड़ा एलओएस कमांडर अनिल पूनेम और भैरमगढ़ एरिया कमेटी का राजेश के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें

बैलाडीला में बड़ा हादसा: चट्टान धंसने से 7 मजदुर दबे, तीन ने अपनी जान बचाई, चार की हो गई मौत

यह सामान बरामद

देशी कटटा, 4 जिंदा कारतूस, बीजीएल लांचर, भरमार, 3 टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, 10 जिलेटिन स्टीक, 15 मीटर सेफ्टी फ्यूज, वाकी टॉकी, 2 वायरलेस सेट, तीर-धनुष, कुल्हाडी, चाकू, मेडिकल बॉक्स, डिजिटल मल्टी मीटर, नक्सली वर्दी, पिट्ठू समेत अन्य सामान बरामद किया गया।

Hindi News / Bijapur / Bijapur Naxal News: बीजापुर में मुठभेड़, जवानों को मिली बड़ी सफलता, 4 नक्सली मारे गए

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.