रविवार को रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का वीडियो जारी किया जोकि तेजी से वायरल हो रहा है। वंदे भारत स्लीपर बाहर से जितनी खूबसूरत दिख रही है अंदर से उसके कोच और भी सुंदर हैं। वीडियो में स्लीपर कोच के फीचर्स और इंटीरियर की खूबसूरती देखकर लोग गजब के कमेंट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी के सालों पुराने साथी हैं मोहन यादव, फोटो ने उगला गहरा राज… यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में चार महानगर बनाएगी सरकार, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में फिलहाल चेयर कार ही हैं लेकिन अब इसके स्लीपर कोच भी आ रहे हैं। देशभर में शुरु हो रही वंदेभारत स्लीपर दिसंबर में एमपी से भी दौड़ेगी। भोपाल से एक वंदेभारत स्लीपर ट्रेन जहां मुंबई के लिए चलेगी वहीं दूसरी वंदेभारत स्लीपर पटना के लिए प्रारंभ होगी।
यह भी पढ़ें : ‘लाड़ली बहनों’ को शिवराजसिंह की बड़ी सौगात, खातों में 2500 करोड़ रुपए डालने का ऐलान यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस के युवा नेता का निधन, पार्टी में शोक की लहर, सीएम ने भी दी श्रद्धांजलि
वंदेभारत स्लीपर कोच में इंटीरियर में ग्रे कलर का इस्तेमाल किया गया है। कोच का कॉरिडोर आनुपातिक रूप से चौड़ा है और इसके वॉशरूम भी बड़े दिख रहे हैं। इनमें पुश बटन लगे हैं जिससे दरवाजे ऑटोमेटिकली खुल जाते हैं। स्लीपर सीट्स भी काफी चौड़ी दिख रही है। ट्रेन के वॉशरूम में लगे वॉश बेसिन भी जबर्दस्त हैं।