script1000 साल पुराना है ये मंदिर, भक्त हर अनुष्ठान से पहले लेते हैं आशीर्वाद | history of 1000 years old narshingarh ganesh temple | Patrika News
भोपाल

1000 साल पुराना है ये मंदिर, भक्त हर अनुष्ठान से पहले लेते हैं आशीर्वाद

हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक हजार साल से विराजमान श्रीगणेश की प्रतिमा भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा कर रही है।

भोपालSep 05, 2016 / 12:46 pm

rishi upadhyay

ganesha

ganesha


भोपाल। मध्य प्रदेश में भगवान श्री गणेश के कई ऐतिहासिक मन्दिर हैं। इन मंदिरों में कुछ भक्तों की श्रद्धा के कारण तो कुछ अपने इतिहास के कारण आस्था का केन्द्र बने हुए हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक हजार साल से विराजमान श्रीगणेश की प्रतिमा भक्तों की मनोकामनाओं को पूरा करती है। 


ब्यावरा के नरसिंहगढ़ में बड़ा महादेव स्थित बड़े गणपति का मंदिर जिले के श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है। मंदिर के महंत चंद्रमादास के अनुसार परमार कालीन करीब एक हजार साल पुराने इस मंदिर से लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। 
बड़े महादेव मंदिर के निर्माण के दौरान इस मंदिर की स्थापना हुई थी।



ganesha



माना जाता है कि शहर में होने वाले किसी भी आयोजन, अनुष्ठान और हर तरह के काम को करने से पहले श्रद्धालु बड़े गणपति मंदिर पहुंचते हैं।

MUST READ: यहां हर दिन बदलता है श्रीगणेश का रूप, उल्टे स्वास्तिक से होती है मन्नत पूरी

ऐसे पहुंचे मंदिर
नरसिंहगढ़ में बने इस मंदिर पर पहुंचने के लिए श्रद्धालु पहले नरसिंहगढ़ बस स्टैंड पहुंचें। इसके बाद छत्री चौराहा, हरदौन लाला चौराहा, महादेव रोड होते हुए मंदिर पहुंच सकते हैं।

खिलचीपुर के सोमवारिया गणेश
11 मिल के नाम से मशहूर राजस्थान सीमा के इस मंदिर में दोनों प्रदेश के श्रद्धालु आते हैं। दो सौ वर्ष पुराने मंदिर में 15 फीट की प्रतिमा है। राजगढ़ से मंदिर 20 किमी ओर राजस्थान सीमा से 10 किमी दूर है। 

Hindi News / Bhopal / 1000 साल पुराना है ये मंदिर, भक्त हर अनुष्ठान से पहले लेते हैं आशीर्वाद

ट्रेंडिंग वीडियो