सौरभ शर्मा की डायरी से हुए अहम खुलासे
सौरभ शर्मा की डायरी से कई अहम जानकारी मिली हैं। जिसमें किस चेक पोस्ट से कितने करोड़ की कमाई होती थी। सबसे ज्यादा कमाई सेंधवा चेकपोस्ट, इंदौर आरटीओ से होती थी। हर महीने 19 चेकपोस्टों से लगभग 19 करोड़ रुपए की काली कमाई होती थी। इसके अलावा 51 आरटीओ कार्यालयों से 136 करोड़ रुपए की कमाई होती थी। इस काली कमाई का हिस्सा हर महीने नेताओं, अफसरों और रसूखदारों को जाता था। हर महीने सबसे ज्यादा कमाई सेंधवा चेकपोस्ट से होती थी।
इंदौर आरटीओ से होती थी 9 करोड़ की काली कमाई
इंदौर के आरटीओ कार्यालय से हर महीने लगभग 9 करोड़ रुपए के आसपास की काली कमाई होती थी। राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा में 4 करोड़ रुपए की राशि आती थी। ऐसे ही उज्जैन में 6, जबलपुर में 6, सागर में 5, रीवा में 5 और ग्वालियर कार्यालय में पांच-पांच करोड़ की वसूली होती थी।