scriptअभी करें हनुमानजी को प्रसन्न, नए साल में मिलेंगे सकारात्मक फल | worship of Hanumanji | Patrika News
भोपाल

अभी करें हनुमानजी को प्रसन्न, नए साल में मिलेंगे सकारात्मक फल

भोपाल। वर्ष 2016 में आपका जीवन सकारात्मकता से भरपूर हो सकता है, यदि आप हनुमान जी की आराधना में कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखें। नौकरीपेशा, कारोबारी, प्रोफेशनल्स से लेकर विद्यार्थी तक इन आसान उपायों को अपनाकर बजरंगबली की पूर्ण कृपा हासिल कर सकते हैं। हममें से अधिकतर लोग मंगलवार को बजरंगबली की पूजा […]

भोपालDec 22, 2015 / 11:19 am

Manish Gite

भोपाल। वर्ष 2016 में आपका जीवन सकारात्मकता से भरपूर हो सकता है, यदि आप हनुमान जी की आराधना में कुछ खास बातों का विशेष ध्यान रखें। नौकरीपेशा, कारोबारी, प्रोफेशनल्स से लेकर विद्यार्थी तक इन आसान उपायों को अपनाकर बजरंगबली की पूर्ण कृपा हासिल कर सकते हैं।

हममें से अधिकतर लोग मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करना तो नहीं भूलते लेकिन उनके विधि-विधान में कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं का ध्यान रखने और प्रक्रियाओं के पालन में शायद चूक कर जाते हैं। सम्पूर्ण विधि विधान से पूजा करने से बजरंगबली अति प्रसन्न होते हैं। इंदौर, भोपाल, विदिशा, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के हर शहर में सिद्ध हनुमान मंदिर हैं। जनवरी के पहले मंगलवार को पहले घर में पूजन करें ,फिर अपने शहर के मंदिर में जाकर माथा टेकें। 


घर में ऐसे करें पूजन
आसन
हनुमानजी की मूर्ति को लाल रंग के कपड़े पर विराजित करें।

तिलक करें
केसरीनंदन के माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं और फिर स्वयं के माथे पर। अपने सिर पर बायां हाथ अवश्य रखें

दीपक
बजरंगबली की मूर्ति के आगे मिट्टी के दीपक में बाती प्रज्जवलित करें। धूप या अगरबत्ती जलाएं। 

पंचामृत
अब हनुमानजी की मूर्ति पर पंचामृत से अभिषेक करें।

जलाभिषेक
अब मूर्ति का शुद्ध जल से अभिषेक करें।

प्रार्थना
श्री हनुमते नम: बोलकर अंजुलि में जल लें। आंख मूंदकर एकाग्रता से उनके चरणों में ध्यान लगाएं। नकारात्मक विचार आते ही या ध्यान भंग होते ही श्री हनुमते नम: बोलें। धीरे-धीरे आप रमते जाएंगे, अपनी स्थिति का बोध खत्म होगा और प्रार्थना सफल होने की अनुभूति स्वयं होगी। मन हल्का होगा। चेहरे पर मुस्कान आएगी। 

अर्पण
पुष्प, सुपारी, अक्षत (चावल) और गुड़ व चना अर्पित करें। 

पाठ करें
हनुमान चालीसा का पाठ और मंत्रोच्चार करें।

Hindi News / Bhopal / अभी करें हनुमानजी को प्रसन्न, नए साल में मिलेंगे सकारात्मक फल

ट्रेंडिंग वीडियो