राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला पायलट मध्यप्रदेश के रीवा की बेटी अवनि चतुर्वेदी को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया। साल 2018 में एयरफोर्स की पहली महिला फाइटर पायलट्स के रूप में अवनी चतुर्वेदी, मोहना जितरवाल और भावना कांत को नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
इन तीनों ने 2018 में मिग 21 विमान की पहली उड़ान भरने वाली पायलट होने का गौरव प्राप्त किया था। इस मौके पर फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनि चतुर्वेदी ने कहा कि अपने लिए जो भी क1रियर चुना है, उसके लिए कड़ी मेहनत करिए और दृढ़ संकल्पित रहिए। केवल यही वह चीज है, जो आपके रास्ते में आने वाली रुकावटें दूर कर देंगी।
Women’s Day: भारत की पहली महिला फाइटर पायलट अवनि, उड़ाया था मिग-21 लड़ाकू विमान
अवनि ने हैदराबाद एयरफोर्स एकेडमी से ट्रेनिंग ली है। फिलहाल वह राजस्थान के सूरतगढ़ में स्क्वॉड्रन नंबर-23 में तैनात हैं। 2018 में उन्हें फ्लाइट लेफ्टिनेंट बनाया गया था। 2018 में अवनि को वनस्थली विद्यापीठ ने डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया गया था।
पंछी की तरह उड़ना चाहती अवनि
अवनी के पिता एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं। अवनि के भाई भी आर्मी में कैप्टन हैं। चाचा समेत परिवार के कई सदस्य आर्मी के जरिए देशसेवा में जुटे हैं। इंडियन एयरफोर्स में शामिल होने के बाद अवनी ने बताया था कि इस वजह से उसने आर्मी की लाइफ को करीब से देखा है और उसे यह लाइफ पसंद है। अवनी बचपन से ही पंछी की तरह उड़ना चाहती थी। उन्होंने घर में बिना किसी को बताए एयरफोर्स के लिए आवेदन दिया हैं। उसका चयन होने पर ही परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली थीं।