scriptएमपी के 23 जिलों में बारिश-आंधी-तूफान लाएगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, अलर्ट जारी | Western disturbance will bring rain, storm and thunderstorm in 23 districts of MP, alert issued | Patrika News
भोपाल

एमपी के 23 जिलों में बारिश-आंधी-तूफान लाएगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, अलर्ट जारी

Western disturbance in MP: मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है। 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

भोपालJan 16, 2025 / 10:58 am

Astha Awasthi

Western disturbance

Western disturbance

Western disturbance in MP: पूरे मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बात भोपाल शहर की करें को यहां पर बीते 24 घंटे से बादलों ने डेरा डाल रखा है। गुरुवार की सुबह से ही बादल छाए हुए है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है। जिसके चलते भोपाल, ग्वालियर, इंदौर समेत आधे से अधिक एमपी में तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, रीवा, मऊगंज, छतरपुर, पन्ना, कटनी, दमोह, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, छिंदवाड़ा में गरज-चमक के साथबारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


इस कारण बदला मौसम

-जम्मू कश्मीर में समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। पंजाब व पाकिस्तान के ऊपर चक्रवातीय घेरा बना हुआ है।
-दक्षिण पश्चिम राजस्थान में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर चक्रवातीय घेरा विकसित है।

-क्षोभ मंडल में 287 किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चल रही है।

-चक्रवातीय घेरों की वजह से अरब सागर से नमी आ रही है। इससे शहर में कोहरा छा रहा और बारिश की संभावना बनी हुई है।
-धूप नहीं निकलने से सर्दी का सितम बढ़ा है। नया पश्चिमी विक्षोभ 18 जनवरी को सक्रिय होगा।

इन मानकों पर घोषित होती है शीतलहर, कोल्ड डे

शीतलहर : न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिसे नीचे दर्ज हो या फिर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पर आ जाए। शीतलहर मानी जाती है।
तीव्र शीतलहर : न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पर आ जाए या फिर सामान्य से तापमान 6.5 डिसे नीचे चला जाए।

कोल्ड डे : अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिसे 6.4 डिसे दर्ज हो।
सीवियर कोल्ड डे : अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिसे नीचे दर्ज हो जाए।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 23 जिलों में बारिश-आंधी-तूफान लाएगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस, अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो