मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को मंत्रालय में कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कांफ्रेंस कर रहे हैं। इधर, कैबिनेट बैठक दिल्ली में रख दी गई है। यह बैठक दिल्ली में नए बने मध्यप्रदेश भवन में रखी गई है। एक फरवरी को दिल्ली के चाणक्यपुरी में मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन होने वाला है।
यह भी पढ़ेंः ‘राहुल गांधी को मोदी-शाह को सैल्यूट करके लौटना चाहिए’
भगवान के पास रहूंगी
उमा भारती तीन दिनों के लिए भोपाल के अयोध्या नगर स्थित एक हनुमान मंदिर में मौजूद हैं। उन्होंने यहां तीन दिनों तक बैठने को कहा है। उमा ने कहा था कि नई शराबनीति का ऐलान 31 जनवरी को सरकार करेगी और तब तक मैं यहां भगवान के पास रहूंगी।
यह भी पढ़ेंः उमा भारती का ऐलानः सभी बंधन से मुक्त हो रही हूं, अयोध्या आंदोलन भी याद दिलाया
यह है उमा के ताजा ट्वीट
उमा ने ताजा ट्वीट में कहा है कि 21 जनवरी को शिवराज जी के साथ हुई मेरी मुलाकात में स्वयं शिवराज जी ने मुझे बताया कि 31 जनवरी को नई शराब नीति की घोषणा करेंगे क्योंकि यही नियम है। उमा ने कहा कि आज 31 जनवरी है, अब शायद ही आज कैबिनेट हो और शराब नीति घोषित हो यदि जनहित, महिलाओं की सुरक्षा, नौजवानों का भविष्य, उसको ध्यान में रखकर यह तारीख आगे बढ़ाई गई है तो यह बहुत स्वागत योग्य है। लेकिन मुझे तो चिंता तब तक लगी रहेगी जब तक नीति सामने नहीं आ जाएगी क्योंकि मध्यप्रदेश में भय, असुरक्षा, बीमारियां सबका कारण मुख्य रूप से शराब बनती जा रही है। मैं एक अच्छे समाचार की प्रतीक्षा में हूं।
रामभद्राचार्य से मुलाकात की
इधर, मंगलवार को दोपहर में उमा ने रामभद्राचार्य जी से भी मुलाकात की। उमा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पद्म विभूषण से सम्मानित, आलौकिक एवं भारत भूमि के दुर्लभ संत श्री रामभद्राचार्य जी महाराज से मैंने अभी बेहद निजी मुलाकात की। मैं 30 साल से उनके आशीर्वाद की छत्रछाया में हूं, उनके साथ मुझे जीवन की संपूर्णता का बोध होता है।