भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में ठंड बढऩे और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल छाएंगे। बादलों के कारण मौसम के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। राजस्थान में बने चक्रवात और अफगानिस्तान में हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मध्य प्रदेश में इस हफ्ते यानी 16 जनवरी से 20 जनवरी तक ठंड और बढ़ सकती है।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों का पूर्वानुमान जारी करते हुए रीवा, मऊगंज, सतना, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, ग्वालियर, दतिया और भिंड जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया हैं।
ये भी पढ़ें : अगले 56 साल तक इसी तारीख को मनेगा ये बड़ा त्योहार