scriptWeather Forecast: 6 जिलों में बारिश तो 4 संभागों में घना कोहरा अगले 24 घंटों में देगा दस्तक | Weather Update Bhopal, Madhya Pradesh, India 3 Day Weather Forecast | Patrika News
भोपाल

Weather Forecast: 6 जिलों में बारिश तो 4 संभागों में घना कोहरा अगले 24 घंटों में देगा दस्तक

अलग-अलग गरज, बिजली और ओलावृष्टि हो सकती है weather alert

भोपालJan 09, 2020 / 07:37 pm

दीपेश तिवारी

Minimums to drop in Madhya Pradesh

Minimums to drop in Madhya Pradesh,Minimums to drop in Madhya Pradesh,Minimums to drop in Madhya Pradesh

भोपाल Bhopal / ठंड के मौसम के बीच एक ओर जहां मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश की आशंका Weather Forecast बनी हुई है। वहीं अब कई जगहों पर घने कोहरे fogg के आसार बनने शुरू हो गए हैं।
इस संबंध में मौसम Weather विभाग की ओर से एक बार फिर बताया गया है कि अब प्रदेश के 6 जिलों में जहां बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं 4 संभाग आने वाले दिनों में घने कोहरे में लिपटे दिख सकते हैं। जानकारों की मानें तो बारिश के बाद प्रदेश में एक बार फिर सर्दी Icy wind बढ़ेगी और प्रदेश शीतलहर Icy wave की चपेट में आ जाएगा।
मौसम विभाग की चेतावनी Weather Alert …
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में मध्यप्रदेश madhya pradesh के 6 जिलों सीधी,सिंगरोली, रीवा, सतना,अनूपपुर व शहडोल में बारिश rain की संभावना है।

weather firecast
जबकि 4 संभागों जबलपुर, चंबल, ग्वालियर व रीवा में घने कोहरे fogg का अंदेशा है, वहीं जिलों में ये घना कोहरा भोपाल,शाजापुर,आगर, रतलाम,नीमच,मंदसौर व उमरिया में पड़ेगा।
इसके साथ ही ठंडे cold मौसम को देखते हुए मौसम विभाग का कहना है कि ग्वालियर, चंबल संभाग सहित जिलों में सागर,टीकमगढ़ व छतरपुर में शीतल दिन cold day रहेगा।

आईएमडी का पूर्वानुमान : IMD forecast
पूर्व और पूर्व-मध्य भारत पर लटके बादलों ने पूर्ववर्ती पश्चिमी विक्षोभ western disturbances
के निशान को पीछे छोड़ दिया, ऐसे में शुक्रवार तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग गरज, बिजली और ओलावृष्टि Hailstorm हो सकती है और इसी अवधि के दौरान बिहार, झारखंड, बंगाल के मैदानी इलाकों, और ओडिशा पर अलग-थलग और बिजली चमकती है।
weather update
मौसम : बारिश की आशंका : rain alert …
भारत के मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू और कश्मीर J&K और हिमाचल प्रदेश में रविवार (12 जनवरी) को और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भारी बारिश की आशंका weather Predections जताई है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ का असर क्षेत्रीय मौसम weather report पर पड़ रहा है।
उत्तर-पश्चिम भारत की पहाड़ियों के लिए और सोमवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लिए उत्तर-पश्चिम भारत की पहाड़ियों के लिए ओलावृष्टि hailstorm के साथ-साथ गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान cold wave लगाया गया है, उत्तरी पश्चिमी सागर में गहरे पश्चिमी विक्षोभ का एक अंग , नमी में फैले दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के साथ।
भोपाल का मौसम : bhopal weather …
वहीं अभी ए क दिन पहले बुधवार को भोपाल में सुबह से हुई बारिश rainy day ने एक बार फिर से ठंड बढ़ा दी है। हालांकि सुबह से हुई बारिश के बाद सुबह 10 बजे से निकली धूप ने कुछ हद तक लोगों को राहत दी। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले का बुधवार को अधिकतम तापमान 22.4 डिसे तथा न्यूनतम तापमान 13.4 डिसे दर्ज किया गया।
बारिश का असर : effect of rain …
जानकारों के मुताबिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पूर्वी हिस्सों में पिछले दो से तीन दिनों से अच्छी बारिश और गरज के साथ बारिश हो रही है।
वास्तव में, पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और दक्षिण छत्तीसगढ़ में कुछ भारी बारिश हुई। मिसाल के तौर पर, मध्य प्रदेश के मलंजखंड में 48 मिलीमीटर बारिश दर्ज rain in madhya pradesh की गई, जबकि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 50 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कई अन्य हिस्सों में भी इसी अवधि के दौरान मध्यम बारिश और गरज के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई।
इसके विपरीत मध्य प्रदेश का पश्चिमी भाग शुष्क बना रहा। गुना, शिवपुरी, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, और रतलाम जैसी जगहों पर अभी तक मौसम की कोई गतिविधि नहीं हुई है।

ये बारिश उत्तर प्रदेश से तेलंगाना तक पूर्वी मध्य प्रदेश में एक कुंड के कारण हुई थी। बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाएँ भी इन राज्यों को नमी खिला रही थीं।
उत्तर की ओर से सर्द हवाओं ने मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान minimum temprature में भारी गिरावट की शुरुआत की है।

वर्तमान मौसम प्रणाली के बारे में बात करते हुए, एक कुंड अब पूर्व की ओर दूर चला गया है। पश्चिम और मध्य मध्य प्रदेश में 3-4 डिग्री सेल्सियस temprature की गिरावट की संभावना है। जबकि मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में पहले से ही मामूली गिरावट आई है।
तापमान में भी 11 जनवरी तक कमी आएगी…
ऐसे में माना जा रहा है कि अब पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में भी 11 जनवरी तक कमी आएगी। दोनों राज्यों में अब मौसम mausam साफ रहने की संभावना है, लेकिन पश्चिमी हिमालय से ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे सर्द हवाएँ बढ़ेगी। ।
12 जनवरी से, हवा की दिशा एक बार फिर से मध्य प्रदेश में दक्षिण-दक्षिण की ओर से बदल जाएगी और छत्तीसगढ़ में पूर्वी-उत्तर-पश्चिमी हवाएं। बदलते पवन पैटर्न के मद्देनजर न्यूनतम तापमान में एक बार फिर 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी।

Hindi News / Bhopal / Weather Forecast: 6 जिलों में बारिश तो 4 संभागों में घना कोहरा अगले 24 घंटों में देगा दस्तक

ट्रेंडिंग वीडियो