23 सालों में सबसे कम तपा नौतपा
पिछले 23 सालों में इस बार नौतपा नहीं तपा। लगातार बादल, बारिश, बौछारों के कारण पिछले 7 दिनों से शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे है। 23 सालों में यह पहला मौका है,जब नौतपा में यह स्थिति बनी। इसके पहले 2006 में ऐसी स्थिति थी। तब शुरुआत के पांच दिन ही तापमान 40 डिग्री से कम था। 2001 में नौतपा के दो दिन बाद और 2002 में तीन दिन बाद तापमान कम था।
तीसरे सप्ताह तक आएगा मानसून
मौसम विभाग की डिप्टी डायरेक्टर ममता यादव के अनुसार इस बार लगातार पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादल,बारिश की एक्टिविटी प्री मानसून सीजन में अधिक हुई। ऐसे में मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है। केरल तट पर आने के 20 दिन बाद मानसून का प्रदेश में प्रवेश होता है, इस लिहाज से जून के तीसरे सप्ताह तक मानसून आने की उम्मीद है। हालांकि अभी भी कई जिलों में तेज बारिश की आशंका बनी हुई है।
मई ने यह रिकॉर्ड भी बनाया
31 मई के साथ ही 1 से 5 जून के बीच बारिश होने के आसार है। इसके बाद मौसम बदल जाएगा। शाम को आंधी के बाद बारिश होने का अनुमान है।ग्वालियर में आगामी एक जून से जम्मू-कश्मीर में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से पांच जून तक लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी। 17 मई 1953 को 24 घंटे में 41.9 मिमी बारिश हुई थी, लेकिन 70 साल बाद फिर 30 मई 2023 को 30.2 मिमी बारिश हुई है। 70 साल में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश का यह दूसरा सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी 2023 का हो गया है।
जारी किया गया अलर्ट
अगले 48 घंटों के लिए ग्वालियर-चंबल संभाग में तेज हवा और बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हवा की स्पीड 50 Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा पहुंच सकती है। वही भोपाल, इंदौर और उज्जैन में भी बारिश की संभावना है। इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं। वही 3, 4 और 5 जून को उत्तरी मध्यप्रदेश यानी ग्वालियर-चंबल संभाग समेत अन्य स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है, भोपाल, इंदौर समेत अन्य शहरों में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा।