मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, वर्तमान में तमिलनाडु कर्नाटक क्षेत्र मे सक्रिय निम्न दाब क्षेत्र दुर्बल होकर दक्षिणी कर्नाटक के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है। वहीं पूर्व मध्य अरब सागर में समुद्र तल से 5.8 किमी तक एक निम्न दाब क्षेत्र अभी भी ताकतवर बना हुआ है। इस सिस्टम से गुजरात होते हुए राजस्थान तक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जिससे नमी आ रही है।
एक महीने बाद बदला मिजाज
अक्टूबर महीने में 19 तारीख तक रात का तापमान 20 डिग्री के पार चल रहा था, लेकिन 20 अक्टूबर को इसमें तेज गिरावट आई और इसके बाद से यह कभी 18 डिग्री के पार नहीं गया। जबकि नवम्बर माह में तो यह 15 डिग्री के पार भी नहीं गया था।
—————–
दिनांक- अक्टूबर में ऐसे गिरा था न्यूनतम तापमान
19 अक्टूबर- 21.2
20 अक्टूबर- 20.2
21 अक्टूबर- 16.4
————–
नवम्बर में इस तरह बढ़ता जा रहा तापमान
15 नवम्बर- 13.4
16 नवम्बर- 13.8
17 नवम्बर- 15.8
18 नवम्बर- 16.5
19 नवम्बर- 17.5
20 नवम्बर- 18.4