MUST READ: गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग परेशान, अब और तीखे होंगे तेवर
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। कुछ दिन राहत के बाद शहर में गर्मी फिर बेहाल करने लगी है। अधिकतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को लगातार दूसरी बार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा और तापमान 43 डिग्री के पास पहुंच गया।
शुक्रवार को सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहे थे, जिससे उम्मीद थी कि तापमान में कुछ कमी आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन दोपहर बाद तपन और उमस से भी लोग बेहाल दिखाई दिए।