MUST READ : 36 घंटे के बाद मिली 35 साल के युवक की लाश, राखी बंधवाकर जा रहा था घर
( Meteorologist ) मौसम विशेषज्ञ एसके नायक कहते हैं कि एक-दो दिन मौसम खुला रहेगा। रविवार को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का एक और सिस्टम बन सकता है। इसके बाद राजधानी में बारिश के एक और दौर के शुरू होने का अनुमान है। इस सप्ताह सोमवार से शुरू हुआ बारिश का क्रम कभी रिमझिम तो कभी तेज बौछारों के रूप में जारी रहा।
MUST READ : अब मॉनसून तोड़ेगा 10 साल का रेकॉर्ड, बारिश का कोटा पूरा
शुक्रवार से बारिश में कुछ कमी दर्ज की गई, जो शनिवार को भी रही। हालांकि शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटों के दरमियान 16.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार की तुलना में शनिवार को पारा 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 30 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा।
MUST READ : वायरल बुखार, निमोनिया के वायरस से मरीजों में बढ़ा सेप्टीसीमिया का खतरा
21 से 24 अगस्त तक रद्द रहेंगी 16 ट्रेन
भोपाल रेल मंडल के हबीबगंज, भोपाल, इटारसी, हरदा, खिरकिया स्टेशनों से गुजरने वाली लंबी दूरी की 16 ट्रेनों को 21 से 24 अगस्त के बीच निरस्त किया गया है। जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों से टिकट बुकिंग कराए थे उन्हें शत प्रतिशत राशि रिफंड करा दी जाएगी। मंडल पीआरओ आईए सिद्दीकी के मुताबिक जबलपुर में पटरियों को बदलने का काम अगले दो माह तक जारी रहेगा।
MUST READ : भारी बारिश ने थामी ट्रेन-बस और फ्लाइट की रफ्तार, 10 से 15 घंटे की देरी से चल ट्रेनें
गाडी संख्या______निरस्त गाडिय़ां__________________प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त
12187______जबलपुर से सीएसटी गरीबरथ एक्स.__________________21 अगस्त
12188______सीएसटी से जबलपुर गरीबरथ एक्स.__________________22 अगस्त
01706______जबलपुर से बांद्रा स्पेशल__________________22 अगस्त
01705______बांद्रा से जबलपुर स्पेशल्__________________24 अगस्त
02194______जबलपुर से तिरुनेलवेली स्पेशल__________________22 अगस्त
02193______तिरुनेलवेली से जबलपुर स्पेशल__________________24 अगस्त
01707______जबलपुर से अटारी स्पेशल__________________20 अगस्त
01708______अटारी से जबलपुर स्पेशल__________________21 अगस्त
01701______जबलपुर से हरिद्वार स्पेशल__________________21 अगस्त
01702______हरिद्वार से जबलपुर स्पेशल__________________22 अगस्त
12121______संपर्क क्रांति एक्स.__________________21 व 23 अगस्त
MUST READ : 13 साल बाद 33 घंटे खुले रहे भदभदा के गेट, कलियासोत से 13 घंटे निकाला पानी
12122______संपर्क क्रांति एक्स__________________22 व 24 अगस्त
12160______अमरावती एक्सप्रेस__________________22 अगस्त
12159______अमरावती-जबलपुर एक्स.__________________23 अगस्त
51671______इटारसी-सतना एक्सप्रेस__________________23 अगस्त
51672______सतना से इटारसी एक्स.__________________23 अगस्त