17 फरवरी से एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ
मौसम वैज्ञानिक अश्फाक हुसैन का कहना है कि उत्तरी कर्नाटक से लेकर दक्षिणी विदर्भ और मध्य छत्तीसगढ़ तक एक ट्राफ लाइन समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर विस्तुत है, इस ट्रफ लाइन के कारण मध्य-दक्षिण मध्य प्रदेश में अभी भी नमी आ रही है, वहीं 17 फरवरी से एक्टिव हुए नए पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में प्रदेश के कुछ हिस्सों में मौसम बदला है। इसके असर से ग्वालियर और चंबल क्षेत्र में 20 और 21 फरवरी को हल्की बारिश शुरू हो सकती है। वहीं कई क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे।
वहीं मौसम विभाग ने बुरहानपुर और छिंदवाड़ा जिलों में भी गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, और छतरपुर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।
पिछले 24 घंटों के मौसम का हाल बताते हुए अश्फाक हुसैन ने बताया कि नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों के जिलों में कही कहीं बारिश दर्ज की गई है। शेष सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा। पन्ना, सतना, रीवा में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, ग्वालियर , शिवपुरी, श्योपुर, छतरपुर, दमोह, कटनी, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया और जबलपुर में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। राजधानी भोपाल में मौसम साफ रहा।
ये भी पढ़ें : मेनका गांधी और वरुण के ‘घर’ भेजे जाएंगे आवारा कुत्ते, जानिए वजह