मौसम विभाग की माने तो छत्तीसगढ़ से उत्तरी तमिलनाडु, उत्तरी केरल होते हुए कर्नाटक तक एक ट्रफ लाइन बनी है। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय है, जिसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है। आईएमडी के मुताबिक ट्रफ लाइन के प्रभाव से प्रदेश के अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट जैसे कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Pankaj Udhas Death: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन, CM मोहन ने जताया दुख
इन जिलों में आंधी-बारिश की संभावना
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल स्थित मौसम विभाग के विज्ञानी परमेंद्र कुमार का कहना है कि, ‘कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश में नर्मदापुरम बैतूल, हरदा, बुरहानपुर और खंडवा जैसे कुछ जिलों में भी बारिश और आंधी की संभावना है।
यह भी पढ़ें- भाजपा विधायक ने छोड़ा अपना घर, लोगों से बोले- मुझे जिंदा देखना चाहते हो तो मैरे पैर मत छूना, देखें वीडियो
अगले तीन-चार दिन के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग की और से आगामी तीन से चार दिनों तक प्रदेश के बड़े हिस्से पर ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना जताई गई है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात भोपाल में न्यूनतम तापमान 12.4 और अधिकतम 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो आगामी 3-4 दिनों तक अधिकतम इतना ही बने रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, श्योपुर कलां, मुरैना, ग्वालियर और भिंड जिलों में दोपहर के समय बिजली चमकने के साथ हल्की आंधी चलने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, प्लेटफॉर्म पर QR Scan करते ही मिलेगा टिकट, लाइन में लगने की झंजट खत्म
इन जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट
एमपी मौसम विभाग के मुताबिक आज भी नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी जिलों में ओलावृष्टि के साथ-साथ तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा हवा की रफ्तार भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। जबलपुर, नरसिंहपुर समेत हरदा, बुरहानपुर, खंडवा शहडोल, उमरिया और दमोह जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।