scriptWeather Alert: IMD की सबसे बड़ी भविष्यवाणी ! 3 दिन होगी तूफानी बारिश का Red Alert, स्कूल बंद | Weather Alert: IMD biggest prediction Stormy heavy rains will occur for 3 days | Patrika News
भोपाल

Weather Alert: IMD की सबसे बड़ी भविष्यवाणी ! 3 दिन होगी तूफानी बारिश का Red Alert, स्कूल बंद

Weather Alert: बुधवार के बाद गुरुवार को शहर में पूरे दिन सावन की रिमझिम बौछारों का क्रम चलता रहा, इसके चलते फिजा में ठंडक घुल गई और अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले फिर 2 डिग्री की गिरावट हो गई। 5 माह 18 दिन बाद अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री पर पहुंचा है।

भोपालAug 04, 2023 / 11:04 am

Astha Awasthi

flood.jpg

Weather

शहर में जुलाई के आखिरी सप्ताह में बारिश का दौर कमजोर पड़ते ही गर्मी और उमस लगातार लोगों को बेहाल कर रही थी, लेकिन शहर में इन दिनों मानसूनी बौछारों का दौर चल रहा है। शहर का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। बुधवार को शहर का अधिकतम तापमान 27.1 और न्यूनतम 24.6 डिग्री दर्ज किया गया था। इस तरह एक दिन में तापमान में 1.9 डिग्री की गिरावट आई है।

यहां जारी किया गया अलर्ट

Red Alert (अत्यधिक भारी बारिश) – मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कटनी और पन्ना जिले में भी रेड अलर्ट जारी करते हुए अति भारी बारिश की संभावना जताई है।

Orange Alert (अति भारी बारिश)- रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड और दतिया जिलों में अतिभारी बारिश की संभावना है और यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 64.5 मिमी. से 204.04 मिमी. बारिश का अनुमान है।

Yellow Alert (मध्यम से भारी बारिश)- सीधी, सिंगरौली, सीहोर, भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर कलां जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विज्ञानी एचएस पांडे का कहना है कि इस समय जो डिप्रेशन बना हैं, वह उत्तर पूर्वी मप्र की ओर बढ़ रहा है, इसके असर के चलते बादल, बारिश की स्थिति बन रही है। भोपाल में भी मध्यम से भारी बारिश की स्थिति रहेगी। इस सिस्टम का असर लगभग 48 घंटे रहने की संभावना है, 6 अगस्त के बाद बारिश में थोड़ी कमी आने की संभावना है।

 

Hindi News/ Bhopal / Weather Alert: IMD की सबसे बड़ी भविष्यवाणी ! 3 दिन होगी तूफानी बारिश का Red Alert, स्कूल बंद

ट्रेंडिंग वीडियो