फिर से हो सकती है झमाझम बारिश
बीते दिन की बात करें तो शहडोल, जबलपुर, होशंगाबाद, भोपाल, चंबल और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बौछारें देखने को मिलीं। अन्य इलाकों में बारिश नहीं हुई। बताया गया है कि अगले 24 घंटों में राजधानी भोपाल में हल्की बारिश हो सकती है।
साथ ही बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के कारण सोमवार से मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की-हल्की बारिश होगी। वहीं शहडोल, जबलपुर, भोपाल, होशंगाबाद और इंदौर संभागों में तीन दिन बाद ही भारी बारिश होगी। उससे पहले ज्यादातर मौसम शुष्क ही रहेगा।
बारिश के थमने की वजह से प्रदेश का तापमान बढ़ गया है। कई जगह लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। भोपाल में 10 साल में 5वीं बार अगस्त का महीना सबसे ज्यादा गरम रहा। इससे पहले के महीनों की बात करें तो प्रदेश में एक महीने से ज्यादा समय तक लगातार बारिश का दौर जारी रहा। ग्वालियर चंबल अंचल बाढ़ से प्रभावित हुए।